Move to Jagran APP

MG Comet EV Launch : देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार MG Comet EV हुई लॉन्च, Tata Tiago ईवी से होगी टक्कर

MG Comet EV Launch India. Know Price and Features भारतीय बाजार में MG वाहन निर्माता कंपनी ने आखिरकार लंबे इंतजार के बाद MG Comet EV को लॉन्च कर दिया है। इस कार की कीमत 7.89 लाख रुपये से शुरू होती है। (जागरण फोटो)

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Wed, 26 Apr 2023 02:07 PM (IST)
Hero Image
MG Comet EV Launch in India: cheapest electric car MG Comet EV launched
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में आखिरकार लंबे इंतजार के बाद मोरिस गैरेज (MG Motors) ने अपनी किफायती इलेक्ट्रिक कार MG Comet EV को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। इसका लुक , बॉक्सी डिजाइन इसे काफी दमदार बनाता है। इस कार की शुरुआती कीमत 7.89 लाख रुपये है। इसमें दो दरवाजे और चार सीट है। इसे कंपनी ने हाल के दिनों में पेश किया था। कंपनी की ओर से पेश की जाने वाली ये दूसरी इलेक्ट्रिक कार है, इससे पहले कंपनी ने eZS को पेश किया था।

15 मई से बुकिंग होगी चालू

अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो 15 मई से कंपनी इसकी बुकिंग चालू करने वाली है। इसे आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या डीलरशिप पर जाकर बुक करा सकते हैं। वहीं, कार की टेस्ट ड्राइव भी 25 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। बुकिंग के साथ ही मई महीने से इसकी डिलीवरी भी शुरू की जाएगी। इस कार में सबसे खास बात ये है कि ये मौजूदा Tata Tiago EV से भी कम की कीमत में आई है। कंपनी ने इसे महज 8.69 लाख रुपये में लॉन्च किया है।

MG Comet EV का लुक और डिजाइन

MG Comet EV का लुक और डिजाइन काफी दमदार है। आपको बता दें, कंपनी की ये कार इंडोनेशियाई बाजार में बेची जाने वाली Wuling Air EV का ही रीबैज़्ड वर्जन है। जिसे ब्रांड की पैरेंट कंपनी SAIC के GSEV प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। कंपनी ने इस कार को कई अलग -अलग कलर ऑप्शन में पेश किया है। साइज में छोटी होने के बावजूद इसका एक्सटीरियर काफी दमदार है।

कंपनी ने इसमें कई फीचर्स जोड़े हैं। इसमें LED हेडलैंप, LED टेल लाइट्स, डेटाइम रनिंग लाइट्स, दरवाजों पर क्रो हैंडल और इसे 12 इंच के स्टील व्हील से लैस किया है। जो कार के साइड प्रोफाइल इमेज को काफी शानदार बनाता है। इंटीरियर की बात करें तो इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो कि वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करता है। स्टीयरिंग व्हील पर कंट्रोल बटन्स को दिया गया है। की-लेस एंट्री, इलेक्ट्रिक एडजेस्टेबल आउट साइड रियर व्यू मिरर, टिल्ट एडजेस्टेबल स्टीयरिंग व्हील मिलता है।

MG Comet EV डाइमेंशन

MG Comet EV के डाइमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई: 2,974 मिमी,चौड़ाई: 1,505 मिमी, ऊंचाई: 1,631 मिमी,व्हीलबेस: 2010 मिमी है। इसमें 17.3kWh की बैटरी मिलती है। जो 41bhp की पावर और 110Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये सिंगल चार्ज में 230 किलोमीटर तक की रेंज देती है। इसे फुल चार्ज होने में 7 घंटे का समय लगता है। 5 घंटे में इसकी बैटरी 80 परसेंट तक चार्ज होती है।

MG Comet EV फीचर्स

सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें डुअल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रियर पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रिवर्स पार्किंग कैमरा, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक फंक्शन और इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर-अनलॉक फंक्शंस दिया गया है।