फेस्टिवल सीजन में लॉन्च हो सकती है Tata की दमदार इलेक्ट्रिक कार, नए इंफोटेनमेंट सिस्टम से होगी लैस
Tata Upcoming EV पंच लाइनअप में एक और पावर ट्रेन ऑप्शन जुड़ने के लिए तैयार हैवह है इलेक्ट्रिक टाटा पंच इलेक्ट्रिक काफी समय से चर्चा में है। टाटा पंच इलेक्ट्रिक में चार्जर सॉकेट को इसके फ्रंट में दिया गया है। हालांकि कंपनी के मौजूदा इलेक्ट्रिक लाइनअप पर चार्जिंग सॉकेट को गाड़ी के साइड में प्लेस किया गया है। जब ये लॉन्च हो जाएगी तो इसका मुकाबला Citroen ec3 से होगा।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Wed, 27 Sep 2023 08:05 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहन की डिमांड दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ते जा रही है। ऐसे में टाटा मोटर्स जो इंडियन मार्केट में सबसे अधिक गाड़ियों की सेल करती है वह कंपनी अब टाटा पंच इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च कर सकती है। आपको बता दें, वाहन निर्माता कंपनी ने हाल के दिनों में टाटा पंच के सीएनजी वेरिएंट को लॉन्च किया था। जिसके बाद से पंच लाइनअप में एक और पावर ट्रेन ऑप्शन जुड़ने के लिए तैयार है, वह है इलेक्ट्रिक टाटा पंच इलेक्ट्रिक काफी समय से चर्चा में है आज हम आपके लिए इस कार से जुड़ी खास जानकारी लेकर आए हैं।
चार्जिंग सिस्टम
हाल के दिनों में सामने आई तस्वीरों में यह देखा गया है कि टाटा पंच इलेक्ट्रिक में चार्जर सॉकेट को इसके फ्रंट में दिया गया है। हालांकि कंपनी के मौजूदा इलेक्ट्रिक लाइनअप पर चार्जिंग सॉकेट को गाड़ी के साइड में प्लेस किया गया है। ऐसे में फ्रंट बंपर पर चार्जिंग स्लॉट के साथ आने वाली यह टाटा की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी।
डिजाइन
आपको बता दें, वाहन निर्माता कंपनी टाटा पांच इलेक्ट्रिक का डिजाइन पंच के समान ही रखेगी । हालांकि इंटीरियर और एक्सटीरियर में इलेक्ट्रिक कार होने के कारण इसमें कई बदलाव किया जा सकता है। इसके साथ ही इसके अलॉय व्हील्स में भी बदलाव आ सकता है।फीचर्स
आपको बता दें , इस कार में कई दमदार फीचर्स होंगे इसमें मौजूद 7 इंच यूनिट को बदलने के लिए अपडेट 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम और नया टू स्पोक स्टीयरिंग व्हील का पैकेज भी मिल सकता है। इसके साथ ही इसके चारों पहियों पर डिस्क ब्रेक भी मिल सकता है।
बैटरी पैक
इस कार में जेन 2 सिग्मा आर्किटेक्चर का इस्तेमाल किया जाएगा। जो ALPHA प्लेटफॉर्म का अधिक इलेक्ट्रिक-अनुकूल वेरिएंट है। इसमें 30kWh के बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जाएगा। इस कार की रेंज 300 किलोमीटर के आस पास हो सकती है। हालांकि इसको लेकर कंपनी ने अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। इस साल के अंत तक कंपनी इसे लॉज कर सकती है। जब ये लॉन्च हो जाएगी तो इसका मुकाबला Citroen ec3 जैसी कारों से होगा।
यह भी पढ़ें-World Tourism Day 2023 : मात्र 10 लाख रुपये के अंदर आती हैं ये कारें, लॉन्ग ट्रिप के लिए बेस्ट ऑप्शन