Tesla: अब चीन की सरकार टेस्ला को देगी जबरदस्त बूस्ट, पर्चेज लिस्ट में कंपनी की Electric Cars को किया शामिल
दुनियाभर में सबसे बेहतरीन Electric Cars बनाने वाली कंपनी Tesla के लिए चीन से अच्छी खबर आ रही है। चीन की मीडिया के मुताबिक देश की सरकार ने टेस्ला की कारों को अपनी पर्चेज लिस्ट में शामिल कर लिया है। चीन की सरकार के इस कदम का टेस्ला इलेक्ट्रिक को किस तरह से फायदा हो सकता है। आइए जानते हैं।
रायटर्स, नई दिल्ली। Electric Cars से प्रदूषण को कम करने और चीन की सरकार ने इलेक्ट्रिक कारों को खरीदने का फैसला किया है। इसी क्रम में चीन ने अपनी पर्चेज लिस्ट को अपडेट किया है। चीन के इस कदम से Tesla को किस तरह से फायदा होगा। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
चीन ने पर्चेज लिस्ट में शामिल की EV
चीन की सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए अपनी पर्चेज लिस्ट में Tesla को भी शामिल कर लिया है। चीन की मीडिया के मुताबिक सरकार के इस कदम के बाद अब इलेक्ट्रिक कंपनी को काफी ज्यादा फायदा होगा।
क्या होगा फायदा
टेस्ला को पर्चेज लिस्ट में शामिल करने का फायदा यह होगा कि अब जिसे चीन में स्थानीय सरकार सर्विस कार के तौर पर टेस्ला की कारों को खरीद सकती है। पेपर ने कहा कि यह पहली बार है जब टेस्ला की कारों को चीन में सरकारी खरीद के लिए योग्य बनाया गया है।यह भी पढ़ें- July 2024 में MG Motors दे रही लाखों रुपये के Discount Offers, Comet EV पर भी मिल रहा हजारों रुपये बचाने का मौका