Tesla को फिलहाल कोई रियायत देने के मूड में नहीं केंद्र सरकार, राज्यों के पाले में गेंद
भारत इस समय तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल बाजार है। यही कारण है कि Elon musk टेस्ला को भारत में प्रवेश कराना चाह रहे हों। देश में हर साल 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ ईवी की बढ़ोतरी में ब्रिकी बढ़ रही है। (जागरण फोटो)
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Wed, 07 Jun 2023 09:31 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। दुनिया सबसे बड़ी Electric Car निर्माता कंपनी Tesla को केंद्र सरकार फिलहाल कोई रियायत देने की मंशा में नहीं है लेकिन राज्य सरकार अपनी तरफ से छूट देने के लिए स्वतंत्र है। आपको बता दें, समाचार एजेंसी पीटीआई के एक रिपोर्ट के अनुसार टेस्ला भारतीय बाजार में अपने कदम रखने को लेकर काफी दिलचस्पी दिखा रही है और लंबे समय ये अपने यूनिट्स को पूरा करने की कोशिश कर रही है।
ऑटोमेटिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला
आपको बता दें, ऑटोमेटिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला के मालिक अमेरिकी अरबपति एलन मस्क ने मई में भारत का दौरा कर कई सरकारी विभागों के साथ बातचीत की थी। आधिकारिक सूत्रों में से एक ने कहा, "हमने यह स्पष्ट कर दिया है कि आयात हमारी तरफ से पसंदीदा चीज नहीं है...कंपनी पूरी आपूर्ति श्रृंखला के मामले में बड़ी बात कर रही है।"