Tesla के Cyberbeast ने नीलामी में बनाया Record, दोगुनी कीमत पर बिका ट्रक, जानें क्या हैं खूबियां
दुनिया की सबसे बड़ी Electric Car निर्माता Tesla की ओर से कई बेहतरीन कारों और साइबर ट्रक को ऑफर किया जाता है। हाल में ही एक नीलामी के दौरान Tesla के Cyberbeast को दोगुनी कीमत पर खरीदा गया है। इसे किस कीमत पर खरीदा गया है और Tesla के Cyberbeast ट्रक में क्या खूबियां दी जाती हैं। आइए जानते हैं।
ऑटो, डेस्क, नई दिल्ली। Tesla के बैटरी इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक या Cyberbeast का ट्राई-मोटर, ऑल-व्हील-ड्राइव वर्जन को सोथबी की मोटरस्पोर्ट नीलामी में 99 हजार अमेरिकी डॉलर की कीमत से दोगुने से भी ज्यादा कीमत पर बेचा गया है। लाइन साइबरट्रक यह वह मॉडल है जिसकी डिलीवरी कम से कम साल 2025 तक ग्राहकों को किए जाने की उम्मीद नहीं है।
एक हफ्ते चली नीलामी
सोथबी मोटरस्पोर्ट में टेस्ला के इस ट्रक के लिए हुई यह नीलामी करीब एक हफ्ते तक चली। मंगलवार को खत्म हुई नीलामी में इस साइबरबीस्ट के लिए सबसे ज्यादा बोली 262,500 अमेरिकी डॉलर की लगाई गई थी। सोथबी के नीलामी आयोजकों को उम्मीद थी कि ट्रक 99 हजार अमेरिकी डॉलर के सुझाए गए खुदरा मूल्य से कहीं अधिक कीमत पर बिकेगा, लेकिन नीलामी में बोली की लड़ाई पहली बार टेस्ला ट्रक के साइबरबीस्ट मॉडल के लिए हुई। बिल्कुल नए ट्रक के लिए कुल 108 बोलियाँ लगाई गईं, जिसे एक डीलर द्वारा नीलामी में बेचा गया।
पहला हाई एंड मॉडल हुआ नीलाम
सोथबी के मुताबिक बेचा गया साइबरबीस्ट नीलामी ब्लॉक में पहुंचने वाला पहला हाई-एंड मॉडल था। दो हफ्ते पहले एसबीएक्स कार्स में साइबरट्रक के लिए चल रही नीलामी 96 हजार डॉलर तक पहुंच गई थी।यह भी पढ़ें- Ultraviolette F77 की बैटरी और ड्राइवट्रेन पर मिलेगी ज्यादा Warranty,कंपनी ने पेश किए तीन पैक