30 नवंबर को लॉन्च होगा Tesla का Cybertruck! पहले दिन इतने लोगों को मिलेगी डिलीवरी; नई डिटेल्स आई सामने
Tesla आखिरकार 30 नवंबर को अपने Cybertruck का प्रोडक्शन-रेडी मॉडल पेश करने जा रहा है। कुछ महीने पहले ही USA के ग्राहकों के लिए साइबरट्रक की बुकिंग खोली गई थी और इसकी डिलीवरी 30 नवंबर से शुरू होने की संभावना है। खबर है कि Tesla शुरुआत में साइबरट्रक पर तीन पावरट्रेन विकल्पों में से केवल दो की डिलीवरी शुरू करेगी।
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Thu, 23 Nov 2023 07:00 PM (IST)
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Tesla आखिरकार 30 नवंबर को अपने Cybertruck का प्रोडक्शन-रेडी मॉडल पेश करने जा रहा है। कंपनी ने इस साल जुलाई में अपने टेक्सास गीगाफैक्ट्री में साइबरट्रक का उत्पादन शुरू किया था और इसकी एक झलक भी साझा की गई थी।
इंटरनेट पर सामने आई नवीनतम तस्वीरें हमें आगामी साइबरट्रक के साथ-साथ इसके प्रोडक्शन-स्पेक इंटीरियर का स्पष्ट रूप देती हैं। साइबरट्रक की स्टाइलिंग प्री-प्रोडक्शन यूनिट और कॉन्सेप्ट के समान है। आइए, इसके बारे में जान लेते हैं।
बुकिंग डिटेल
कुछ महीने पहले ही USA के ग्राहकों के लिए साइबरट्रक बुकिंग खोली गई थी और ग्राहक डिलीवरी 30 नवंबर से शुरू होने की संभावना है। खबर है कि Tesla शुरुआत में साइबरट्रक पर तीन पावरट्रेन विकल्पों में से केवल दो की डिलीवरी शुरू करेगी।इसके अलावा इंटरनेट पर चर्चा है कि टेस्ला 30 नवंबर को साइबरट्रक की पहली दस यूनिट वितरित करेगा और बाकी डिलीवरी धीरे-धीरे शुरू हो जाएंगी।
यह भी पढ़ें- मेड इन इंडिया Triumph Speed 400 और Scrambler 400 X मलेशिया में लॉन्च, भारत के मुाकाबले इतनी ज्यादा है कीमत