Tesla की भारत में एंट्री पर फिर लगा ग्रहण! Elon Musk ने ऐसा कर बिगाड़ दी बात?
Elon Musk ने X पर अपडेट करते हुए बताया है कि उन्होनें अपने प्लान को आगे क्यों बढ़ाया है। एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा दुर्भाग्य से बहुत भारी टेस्ला दायित्वों के कारण भारत की यात्रा में देरी हो रही है लेकिन मैं इस साल के अंत में यात्रा के लिए बहुत उत्सुक हूं। इस खबर के बाद इंडिया में टेस्ला के फैन निराश हुए हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Tesla के सीईओ Elon Musk ने X (पूर्व में Twitter) पर पोस्ट करते हुए अपनी भारत यात्रा स्थगित करने की पुष्टि की है। उनका दो दिवसीय दौरे पर भारत आने का कार्यक्रम था, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक और विभिन्न परियोजनाओं के लिए 2-3 अरब डॉलर के निवेश के संबंध में प्रमुख घोषणाओं के लिए बहुप्रतीक्षित यात्रा थी। हालांकि, इसमें अभी देरी हो रही है। इस खबर ने इंडिया में मौजूद Tesla फैंस को निराश किया है।
Tesla की टली इंडिया में एंट्री !
Tesla के फाउंडर Elon Musk ने X पर अपडेट करते हुए बताया है कि उन्होनें अपने प्लान को आगे क्यों बढ़ाया है। एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, "दुर्भाग्य से, बहुत भारी टेस्ला दायित्वों के कारण भारत की यात्रा में देरी हो रही है, लेकिन मैं इस साल के अंत में यात्रा के लिए बहुत उत्सुक हूं।" कथित तौर पर मस्क को 23 अप्रैल, 2024 को टेस्ला की अर्निंग कॉल के लिए अमेरिका में रहना होगा।
यह भी पढ़ें- Ducati India का ग्राहकों को तोहफा! 1.5 लाख रुपये के डिस्काउंट के साथ मिल रहा बेहतरीन एक्सचेंज ऑफर
फैंस हुए निराश
मस्क के इस फैसले के बाद इंडिया में तमाम टेस्ला लवर्स का दिल टूटा है। लोगों को उम्मीद थी कि PM Modi से मुलाकात के बाद मस्क की ओर से इंडिया में टेस्ला की एंट्री की घोषणा की जाएगी। इसके अलावा जानकारों ने कई अन्य निवेश को लेकर भी उम्मीद जताई थी।