Move to Jagran APP

Tesla ने की Model 3 और Model Y की कीमतों में भारी कटौती, जानें क्या है वजह

US में Tesla Model 3 की कीमत अब $40240 (₹33.48 लाख) से कम होकर $38990 (₹32.44 लाख) हो गई है। Tesla Model Y EV की नई कीमत $50490 (₹42 लाख) से घटाकर $48490 (₹40.35 लाख) कर दी गई है। इसके दो सबसे लोकप्रिय मॉडलों की कीमत में कटौती कोई आश्चर्य की बात नहीं है और ये पहले से ही अपेक्षित थी।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Mon, 09 Oct 2023 03:30 PM (IST)
Hero Image
Tesla Model 3 और Model Y की कीमतों में कटौती की गई है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Tesla ने अमेरिका में अपनी Model 3 और Model Y कारों की कीमत में कटौती कर दी है। जहां मॉडल 3 दुनिया भर में टेस्ला की सबसे किफायती ईवी है, वहीं मॉडल Y इलेक्ट्रिक एसयूवी को इसके बेस्टसेलर में भी गिना जाता है। आइए, जान लेते हैं कि कंपनी को ये फैसला क्यों लेना पड़ा?

Tesla Model 3 और Model Y की इतनी घटी कीमतें

US में Tesla Model 3 की कीमत अब $40,240 (₹33.48 लाख) से कम होकर $38,990 (₹32.44 लाख) हो गई है। Tesla Model Y EV की नई कीमत $50,490 (₹42 लाख) से घटाकर $48,490 (₹40.35 लाख) कर दी गई है। इसके दो सबसे लोकप्रिय मॉडलों की कीमत में कटौती कोई आश्चर्य की बात नहीं है और ये पहले से ही अपेक्षित थी।

Tesla कर रही है प्राइस वार 

टेस्ला ने दुनिया भर में ईवी बाजार में बहुत आक्रामक मूल्य युद्ध छेड़ दिया है और जबकि उसके पास अपने सभी प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ काफी बढ़त है। अमेरिका जैसे बाजार ईवी ब्रांडों के लिए महत्वपूर्ण बने हुए हैं, हालांकि मुद्रास्फीति और आर्थिक दबाव भी वास्तविक चिंताएं हैं।

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने जुलाई में एक कॉन्फ्रेंस कॉल पर विश्लेषकों से कहा था,

"एक दिन ऐसा लगता है कि विश्व अर्थव्यवस्था ढह रही है, अगले दिन सब ठीक हो जाता है। मुझे नहीं पता कि क्या हो रहा है।" "हम इसमें हैं, मैं इसे अशांत समय कहूंगा।"

Tesla ने किया 5 मिलियन ईवी का प्रोडक्शन 

ईवी पर कीमतों में कटौती ने टेस्ला के सकल मार्जिन पर दबाव डाला है लेकिन मस्क ने वॉल्यूम बढ़ाने की अपनी महत्वाकांक्षाओं को कोई रहस्य नहीं बनाया है। उन्होंने पहले कहा था कि उन्हे लगता है कि अधिक वाहन बनाने के पक्ष में मार्जिन का त्याग करना उचित है। सितंबर में, कंपनी ने घोषणा की कि उसने पांच मिलियन ईवी का उत्पादन किया है और अंतिम मिलियन में पूरे छह महीने लगे हैं।

यह भी पढ़ें- सितंबर 2023 में इन कारों की हुई सबसे ज्यादा बिक्री, देखिए टॉप-10 गाड़ियों की लिस्ट