Move to Jagran APP

ये हैं SUZUKI की वो 5 हाइ परफार्मेंस मोटरसाइकिलें, जिनको रेसर को दिया नया टेस्ट

सुजुकी GSX-R1000 में RS10 रेडियल टायर्स का इस्तेमाल किया गया है। बाइक में ABS LED हेडलाइट और टेललाइट साथ ही फुल स्पीडोमीटर दिया गया है। बेहतरीन लुक से लैस इस हाइ परफॉर्मेंस मोटरसाइकिल को लॉन्ग राइड और रेसिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है। (जागरण फोटो)

By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Mon, 19 Jun 2023 08:50 AM (IST)
Hero Image
इन बाइक्स के बदौलत सुजुकी के दिवाने हुए लोग
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। बाइक लवर्स की पसंद के मुताबित वाहन निर्माण करने वाली कंपनियां एक से बढ़कर एक प्रोडक्शन को पेश करती रहती हैं। वहीं कुछ ऐसे भी प्रोडक्ट बन जाते हैं, जिनका छाप हर समय लोगों के दिल में छूट जाता है। सुजुकी प्रीमियम बाइक बनाने के लिए जानी जाती है। कंपनी बहुत सी ऐसी मोटरसाइकिलें बनाई है, जिसे लोग आज भी काफी पसंद करते हैं। इस खबर में आपको बताने जा रहे हैं उन 5 प्रीमियम मोटरसाइकिलों के बारे में जिसे सुजुकी ने बनाया है।

Suzuki GSX-1300R Hayabusa 

Suzuki GSX-1300R Hayabusa को अगर आप सुपर बाइक बोलते हैं तो उसमें कोई शक नहीं है। Suzuki GSX-1300R में 1,340 cc इन-लाइन 4 सिलेंडर इंजन लगा है, जो 9,500 rpm पर 197bhp की पावर और 7,200 rpm पर 150Nm का टॉर्क जनरेट करता है। Suzuki Hayabusa को सबसे पहले 1999 में लॉन्च किया गया था और यह दुनिया की सबसे तेज प्रोडक्शन वाली मोटरसाइकिल है और इसकी टॉप स्पीड 300kmph है।

Suzuki GSX-R1000 -

सुजुकी GSX-R1000 में RS10 रेडियल टायर्स का इस्तेमाल किया गया है। बाइक में ABS, LED हेडलाइट और टेललाइट साथ ही फुल स्पीडोमीटर दिया गया है। बेहतरीन लुक से लैस इस हाइ परफॉर्मेंस मोटरसाइकिल को लॉन्ग राइड और रेसिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

Suzuki TL1000R 

विश्व सुपरबाइक रेसिंग में डुकाटी से मुकाबला करने के लिए बनाई गई शानदार वी-ट्विन-इंजन वाली बाइक। डोडी हैंडलिंग की वजह से इस सुपरबाइको को 'विडो मेकर' का उपनाम दिया गया था।

2023 Suzuki SV650

2023 Suzuki SV650 एक 645 cc वी-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित है जो 76PS पीक पावर और 63.7 एनएम अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 6 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा। भारत में जब ये बाइक लॉन्च होगी तो इसकी कीमत 6 लाख रुपये हो सकती है।

Suzuki GSX1400 -

228 किग्रा वजनी, और लंबा, लंबा और चौड़ा होने के कारण, GSX1400 को आप हल्क बोल सकते हैं। ये ऐसी बाइक है इसे लोगों को खूब अपनाया है। यह XJR Yamaha से हल्का और अधिक पावरफुल है। स्पीड की बात करें को इसकी टॉप स्पीड 240km/h है।