ये हैं SUZUKI की वो 5 हाइ परफार्मेंस मोटरसाइकिलें, जिनको रेसर को दिया नया टेस्ट
सुजुकी GSX-R1000 में RS10 रेडियल टायर्स का इस्तेमाल किया गया है। बाइक में ABS LED हेडलाइट और टेललाइट साथ ही फुल स्पीडोमीटर दिया गया है। बेहतरीन लुक से लैस इस हाइ परफॉर्मेंस मोटरसाइकिल को लॉन्ग राइड और रेसिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है। (जागरण फोटो)
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Mon, 19 Jun 2023 08:50 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। बाइक लवर्स की पसंद के मुताबित वाहन निर्माण करने वाली कंपनियां एक से बढ़कर एक प्रोडक्शन को पेश करती रहती हैं। वहीं कुछ ऐसे भी प्रोडक्ट बन जाते हैं, जिनका छाप हर समय लोगों के दिल में छूट जाता है। सुजुकी प्रीमियम बाइक बनाने के लिए जानी जाती है। कंपनी बहुत सी ऐसी मोटरसाइकिलें बनाई है, जिसे लोग आज भी काफी पसंद करते हैं। इस खबर में आपको बताने जा रहे हैं उन 5 प्रीमियम मोटरसाइकिलों के बारे में जिसे सुजुकी ने बनाया है।
Suzuki GSX-1300R Hayabusa
Suzuki GSX-1300R Hayabusa को अगर आप सुपर बाइक बोलते हैं तो उसमें कोई शक नहीं है। Suzuki GSX-1300R में 1,340 cc इन-लाइन 4 सिलेंडर इंजन लगा है, जो 9,500 rpm पर 197bhp की पावर और 7,200 rpm पर 150Nm का टॉर्क जनरेट करता है। Suzuki Hayabusa को सबसे पहले 1999 में लॉन्च किया गया था और यह दुनिया की सबसे तेज प्रोडक्शन वाली मोटरसाइकिल है और इसकी टॉप स्पीड 300kmph है।
Suzuki GSX-R1000 -
सुजुकी GSX-R1000 में RS10 रेडियल टायर्स का इस्तेमाल किया गया है। बाइक में ABS, LED हेडलाइट और टेललाइट साथ ही फुल स्पीडोमीटर दिया गया है। बेहतरीन लुक से लैस इस हाइ परफॉर्मेंस मोटरसाइकिल को लॉन्ग राइड और रेसिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है।Suzuki TL1000R
विश्व सुपरबाइक रेसिंग में डुकाटी से मुकाबला करने के लिए बनाई गई शानदार वी-ट्विन-इंजन वाली बाइक। डोडी हैंडलिंग की वजह से इस सुपरबाइको को 'विडो मेकर' का उपनाम दिया गया था।