इस सप्ताह ऐसा रहा ऑटो इंडस्ट्री का हाल, Tiago EV के बढ़े दाम तो महिंद्रा ने पेश की इलेक्ट्रिक गाड़ियों की रेंज
भारतीय बाजार में ओला इलेक्ट्रिक ने S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज के वेरिएंट Ola S1 S1 Air भारतीय बाजार में ओला इलेक्ट्रिक ने S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज के वेरिएंट लाइनअप में बदलाव किया है और मॉडल को अब लो-रेंज 2 kWh बैटरी पैक ऑप्शन मिलता है। (जागरण फोटो)
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Sat, 11 Feb 2023 06:11 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। फरवरी की शुरूआत ऑटो इंडस्ट्री के लिए काफी बेहतरीन रही। कहीं गाड़ियों पर ऑफर मिले तो कहीं मैन्यूफैक्चरर्स ने अपने प्रोडक्ट्स को अपग्रेड किया। इस खबर में आपको बताने जा रहे हैं इस हफ्ते इस सेक्टर में घटने वाले टॉप खबरों के बारे में।
ऑडी क्यू 3 स्पोर्ट्सबैक की बुकिंग शुरू
फरवरी की शुरूआत में ऑडी क्यूं 3 की ऑफिसियल बुकिंग स्टॉर्ट हो गई। जिसकी बुकिंग कीमत 2 लाख रुपये रखी गई है। AUdi Q3 की कीमत 44.89 लाख रुपये से शुरू होती है और 50.39 लाख (दोनों एक्स-शोरूम) तक जाती है। Q3 स्पोर्टबैक के कम से कम 1.5 लाख रुपये महंगा होने की उम्मीद है।
Ioniq5 booking
फरवरी की शुरूआत में हुंडई IONIQ की बुकिंग स्टॉर्ट हो गई। हुंडई आयोनिक 5 एक लग्जरी कार के रूप में आई है, जिसकी भारत में कीमत 44.95 लाख रुपये रखी गई है। ये कीमत एक्स-शोरूम पर है। हालांकि, इसे पहले 500 ग्राहकों के लिए ही रखा गया था। हुंडई को उम्मीद थी कि इसे 250 और 300 बुकिंग मिलेगी, लेकिन कंपनी को इससे ज्यादा बुकिंग मिली। पूरी खबर यहां पढ़ें
Skoda ‘Anytime warranty’
स्कोडा ऑटो इंडिया ने 'एनीटाइम वारंटी' नाम से एक नया वारंटी पैकेज पेश किया है। इससे ग्राहकों को फायदा मिलने वाला है। 'एनीटाइम वारंटी' का मकसद उन ग्राहकों को लाभ देना है, जिनके पास कोई भी वारंटी पैक नहीं है या फिर एक्सपायर हो गया है। यह वारंटी पैकेज मूल रूप से 1-वर्ष/20,000 किमी का है। इसको ग्राहक अपने मौजूदा वारंटी में भी एड करवा सकते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें