देश की पहली CNG Bike को मिल सकता है Fighter नाम, Bajaj ने करवाया ट्रेडमार्क
देश की प्रमुख वाहन निर्माता Bajaj की ओर से कई बेहतरीन बाइक्स को बाजार में ऑफर किया जाता है। लेकिन कंपनी जल्द ही पहली CNG Bike को पेश करने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने नया नाम ट्रेडमार्क करवाया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही रही है कि इस बाइक को यह नाम दिया जा सकता है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। देश की बड़ी दो पहिया वाहन निर्माता Bajaj Auto की ओर से जल्द ही पहली CNG Bike को पेश किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने इस बाइक के लॉन्च से पहले नए नाम को ट्रेडमार्क करवाया है। जिसे CNG Bike में उपयोग किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के हवाले से और क्या जानकारी मिली है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Bajaj ने नाम कराया Trademark
बजाज ऑटो ने एक नए नाम को ट्रेडमार्क के लिए दायर किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने Fighter नाम को ट्रेडमार्क के लिए दाायर किया है। माना जा रहा है कि कंपनी इस नाम से CNG Bike को ला सकती है।
पिछले महीने करवाया था Bruzer नाम ट्रेडमार्क
इससे पहले कंपनी की ओर से बीते महीने में एक और नाम को ट्रेडमार्क करवाया गया था। कंपनी ने बीते महीने ब्रूजर नाम को भी ट्रेडमार्क करवाया है। ऐसे में उम्मीद है कि कंपनी की ओर से भविष्य में दूसरी सीएनजी बाइक्स में इसका उपयोग किया जा सकता है।यह भी पढ़ें- Yezdi की 2.15 लाख वाली बाइक पर Free में मिल रही हजारों रुपये की एक्सेसरीज
टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट
बजाज ऑटो की ओर से जल्द ही सीएनजी बाइक को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी की ओर से इस बाइक को 18 जून को बाजार में लाया जा सकता है। लेकिन इसके पहले CNG Bike को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। जहां इसके कुछ फीचर्स की जानकारी भी मिल रही है।कैसे होंगे फीचर्स
देश की पहली CNG Bike में सर्कुलर एलईडी हेडलाइट, छोटे साइड व्यू मिरर, कवर्ड सीएनजी टैंक, लंबी सिंगल सीट, हैंड गार्ड, अलॉय व्हील्स, फ्रंट डिस्क ब्रेक और डिजिटल स्पीडोमीटर जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। इसमें कंपनी एक से ज्यादा वेरिएंट को ऑफर कर सकती है।