WagonR की रनिंग कॉस्ट हो जाएगी कम, कंपनी लॉन्च करेगी flex fuel से चलने वाली कार
फ्लेक्स फ्यूल अन्य फ्यूल की तुलना में काफी सस्ती पड़ती है और इससे चलने वाली गाड़ियों की जो रनिंग कास्ट होती है वह पेट्रोल-डीजल और सीएनजी कारों की तुलना में थोड़ी कम होती है। इससे गाड़ी के परफॉर्मेंस में भी कोई असर नहीं पड़ता है। (जागरण फोटो)
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Sun, 05 Feb 2023 11:03 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। मारुति इस समय वैकल्पिक ईंधन की ओर अधिक ध्यान दे रही है, जिसका ताजा उदाहरण आप हालिया में पेश हुए कान्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार और flex fuel कार से ले सकते हैं। मारुति ने ऑटो एक्सपो 2023 में फ्लेक्स फ्यूल बेस्ड वैगनआर का प्रोटोटाइप को पेश किया था। कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी 2025 इस गाड़ी को इंडियन मार्केट में पेश कर सकती है। आइये जानते हैं वैगनआर flex fuel से क्या फायदा होगा।
सबसे पहले आपको बता दें कि फ्लेक्स फ्यूल अन्य फ्यूल की तुलना में काफी सस्ती पड़ती है और इससे चलने वाली गाड़ियों की जो रनिंग कास्ट होती है वह पेट्रोल-डीजल और सीएनजी कारों की तुलना में थोड़ी कम होती है। इससे गाड़ी के परफॉर्मेंस में भी कोई असर नहीं पड़ता है।वैगनआर फ्लेक्स फ्यूल में 20 प्रतिशत ई20 और 85 प्रतिशत ई85 के बीच किसी भी इथेनॉल पेट्रोल मिश्रण का उपयोग करने में सक्षम है। इसका मतलब है कि इंजन 85 प्रतिशत इथेनॉल और 15 प्रतिशत गैसोलीन से कम पेट्रोल और इथेनॉल के किसी भी मिश्रण के साथ काम करेगा। इससे सीधे तौर पर वाहन मालिकों को फायदा मिलेगा और देश की ईंधन पर निर्भरता भी कम होगी।
क्या होता है Flex Fuel ?
आपको इसे आसान भाषा में समझे तो इसमें कुछ प्रतिशत इथेनॉल और कुछ प्रतिशत पेट्रोल को मिलाया जाता है। यानी 20 प्रतिशत इथेनॉल के साथ 80 प्रतिशत पेट्रोल भी हो सकता है और 85 प्रतिशत इथेनॉल के साथ 15 प्रतिशत पेट्रोल भी इसमें मिल सकता है।