सेकेंड हैंड लग्जरी कारों पर लोगों का बढ़ रहा भरोसा, साल 2022 में इन गाड़ियों की रही भारी डिमांड
यूज्ड कार मार्केट में सबसे ज्यादा लोग ऑडी क्यू3 मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास और बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज की डिमांड देखी गई वहीं जगुआर लैंड रोवर और वोल्वो जैसे अन्य लक्जरी ब्रांडों की बढ़ती मांग भी दर्ज की। (जागरण फाइल फोटो)
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Wed, 08 Feb 2023 04:04 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत में लग्जरी कार चलाने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। वहीं सेकेंड हैंड ल्गजरी कार को पसंद करने वाली की संख्या भी भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है। सेकेंड हैंड कारों की बिक्री करने वाली कंपनी स्पिनी ने साल 2022 में बिकने वाली पुरानी लग्जरी कारों की रिपोर्ट जारी की है, जिसमें लग्जरी यूज्ड कार मार्केट में 20 फीसद के करीब बढ़ोतरी देखने को मिली है। साल 2022 औसतन 60,000 से अधिक सेकेंड हैंड लग्जरी कारों की बिक्री दर्ज की गई है।
स्पिनी के अनुसार, लग्जरी यूज्ड कार मार्केट में BMW, Audi, और Mercedes-Benz की कारों की सबसे अधिक डिमांड है। यह मार्केट पहले से बहुत ही ज्यादा पारदर्शी और ऑर्गेनाइज्ड मैनर में हो रहा है।
गाड़ियों की तगड़ी डिमांड
यूज्ड कार मार्केट में सबसे ज्यादा लोग ऑडी क्यू3, मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास और बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज की डिमांड देखी गई, वहीं जगुआर लैंड रोवर और वोल्वो जैसे अन्य लक्जरी ब्रांडों की बढ़ती मांग भी दर्ज की। इसके अलावा कलर्स की बात करें तो व्हाईट, ग्रे और ब्लैक कलर इसी क्रम में उपभोक्ताओं की पहली पसंद बने हुए हैं। गुरूग्राम, दिल्ली, बैंगलोर और मुंबई जैसे शहरों में लक्ज़री कार के खरीददारों की संख्या सबसे अधिक रही है।
इस रिपोर्ट को देखने के बाद समझ में आता है कि लोगों का भरोसा यूज्ड लग्जरी कारों पर पहले से अधिक बढ़ता रहा है। इस साल 2023 में पिछले साल की तुलना में अधिक बिक्री की उम्मीद की जा रही है।