15 दिसंबर को लॉन्च हो सकती है ये 2 धाकड़ बाइक्स, जानें संभावित डिटेल्स के बारे में
यामाहा R3 की कीमत कावासाकी निंजा 400 के सामान्य कीमत हो सकती है 3.5 लाख रुपये से कुछ अधिक की अपेक्षित एक्स-शोरूम कीमत पर यामाहा केटीएम की तुलना में अधिक महंगा होगा इसमें आपको एक ट्विन-सिलेंडर भी मिल सकता है। ये बाइक यह RC 390 के लिए एक दिलचस्प प्रतिद्वंद्वी साबित हो सकती है। बाइक 100 शहरों में चुनिंदा ब्लू स्क्वायर डीलरशिप के माध्यम से बेची जाएंगी।
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Mon, 20 Nov 2023 05:21 PM (IST)
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी यामाहा R3 और MT-03 बाइक के लॉन्च का वेट कर रहे हैं तो आप सही जगह पर हैं। क्योंकि इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं इस बाइकी की लॉन्चिंग डेट के बारे में। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें यामाहा 15 दिसंबर, 2023 को भारत में R3 और MT-03 लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। बाइक 100 शहरों में चुनिंदा ब्लू स्क्वायर डीलरशिप के माध्यम से बेची जाएंगी।
कितनी दमदार है ये बाइक
इंजन की बात करें तो यह 321cc, लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन द्वारा संचालित है जो 42 BHP की पॉवर और 29.5 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगी। MT-03 R3 का नेक्ड वेरिएंट है। इसमें समान 321cc इंजन का उपयोग किया गया है और उम्मीद है कि इसका मुकाबला KTM Duke 390 से होगा। दूसरी ओर, R3, KTM RC 390 को टक्कर देगी। दोनों बाइक्स को CBU रूट के जरिए आयात किया जाएगा।