Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

खास महिलाओं के लिए डिजाइन किए गए हैं ये 4 स्कूटर्स, आरामदायक राइडिंग के साथ मिलता है बेहतरीन पावरट्रेन

अगर आप किसी महिला के लिए एक स्कूटर की तलाश में हैं तो आज हम आपको यामाहा फसिनो 125 से लेकर होंडा डियो तक ऐसे कई स्कूटर्स की लिस्ट बताएगे जो महिलाओं के लिए सबसे आरामदायक और सुरक्षित है।

By Sonali SinghEdited By: Updated: Wed, 22 Jun 2022 06:55 AM (IST)
Hero Image
ये हैं भारत में महिलाओं के लिए उपलब्ध बेस्ट 4 स्कूटर्स

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत में दिन-प्रतिदिन महिला चालकों की संख्या बढ़ते जा रही है, जिसकी वजह से ज्यादातर वाहन निर्माता कंपनियां महिलाओं की सुविधा और कम्फर्ट को ध्यान में रखते हुए अपने दोपहिया वाहनों को डिजाइन कर रहे हैं। ऐसे स्कूटर्स न सिर्फ बेहतर राइडिंग की सुविधा देते हैं, बल्कि इनमें सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखा गया है। इसलिए आज हम आपके लिए 4 ऐसे स्कूटरों की लिस्ट लेकर आए हैं। नीचे देखें पूरी लिस्ट।

टीवीएस एनटॉर्क 125 (TVS Ntorq 125cc)

भारतीय बाजार में TVS Ntorq स्पोर्टी स्कूटरों में से एक है। इसका वजन 116.1 किग्रा है और इसको महिलायें आराम से हैंडल कर सकती हैं। पावर के मामलें में इसका इंजन 7,000rpm पर 9.25bhp की पावर और 5,500rpm पर 10.5Nm टार्क जनरेट करता है।वहीं इसकी कीमत 82,592 रुपये है।

होंडा डियो (Honda Dio)

ये स्कूटर लंबे समय से युवाओं के दिलों पर राज करते आया है , इसके स्टाइल के कारण ही इसको सबसे अधिक पसंद किया जाता है। इसकी कीमत 69,297 रुपये है , वहीं इसमें 109.51cc वाला सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 8,000rpm पर 7.65bhp की पावर और 4,750rpm पर 9Nm की पीक टॉर्क जनरेटकरने में सक्षम है।

यामाहा फ़सिनो (Yamaha Fascino)

इस स्कूटर को सबसे अधिक इसके स्टाइल के लिए पसंद किया जाता है।  इसमें हर तरफ कर्वस हैं और इसमें माइक्रो-हाइब्रिड सिस्टम भी दिया गया है जो स्टार्टर-जनरेटर मोटर का उपयोग करते है ताकि जब भी इसकी जरुरत हो स्कूटर को अधिक स्पीड़ मिल सकें। इसकी कीमत  78,408 रुपये है  और इसका इंजन 125cc का है जो 6,500rpm पर 8.0bhp की पावर और 5,000rpm पर 10.3Nm टॉर्क जनरेट करता है। इस स्कूटर को भारत का सबसे हल्का स्कूटर भी कहा जाता है । इसका वजन मात्र 99 किलोग्राम है।

सुजुकी एवेनिस (Suzuki Avenis)

यह एक स्पोर्टी स्कूटर है जो दिखने में जितना शामदार है ,उतना ही चलाने में आरामदायक भी है।  सामने से देखने पर स्कूटर भारी दिखता है, पर यह बहुत भारी नहीं है, इसका वजन 106 किलोग्राम है। इस वजह से महिलाओं के लिए इसको चलाना आसान हो जाता है। इसमें इंजन 124.3cc का है जो 6,750rpm पर 8.5bhp और 5,500rpm पर 10Nm पीक टार्क जनरेट करता है। इसकी कीमत  88,799 रुपये है।