मात्र 75 हजार के अंदर आती हैं ये 5 जबरदस्त स्कूटर्स, माइलेज में भी बेस्ट
अगर आप अपने लिए स्कूटर लेने की सोच रहें है तो आज हम आपके लिए टू -व्हीलर स्कूटर की लिस्ट लेकर आए है। इस लिस्ट में शामिल - TVS Scooty Pep Plus TVS Scooty Zest Hero Pleasure Plus Hero Maestro Edge 110 Honda Dio है।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Sat, 20 Aug 2022 05:04 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में टू- व्हीलर की डिमांड सबसे अधिक होती है,चार व्हीलर के मुकाबले। अगर आप अपने लिए स्कूटर लेने की सोच रहें है तो आज हम आपके लिए टू -व्हीलर स्कूटर की लिस्ट लेकर आए है जिसे जानकर आप अपने लिए एख बेहतरीन स्कूटर खरीद सकते है। हम किसी भी स्कूटर को लेने जाते है तो सबसे पहले उसकी कीमत और माइलेज के बारें में जानना चाहते है।
TVS Scooty Pep Plus
भारतीय बाजार में सबसे किफायती ICE स्कूटर है। इसका लुक भी काफी बेहतरीन है। ये 87.8cc सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है, जो 5.4 PS और 6.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है, जिसे CVT के साथ जोड़ा गया है। इस वाहन के हल्के होने के कारण ही लोग इसे सबसे अधिक पसंद करते है। इसकी कीमत 58,734 से 61,634 रुपये है।
TVS Scooty Zest
ये टीवीएस की सबसे किफायती स्कूटर में से एक है। ये सबसे अधिक शक्तिशाली वेरिएंट है, जिसमें 109.7cc सिंगल-सिलेंडर दिया गया है, जो 7.8 PS और 8.8 Nm का टॉर्क देता है। इसका मोटर CVT के साथ आता है। इसकी कीमत 65,416 से 66,318 रुपये से है।Hero Pleasure Plus
हीरो मोटोकॉर्प की प्लेजर में कंपनी ने काफी कुछ बदलाव किये है, जो इसे काफी शक्तिशाली बनाता है। इसके साथ ही ये सबसे किफायती स्कूटर में से एक है जिसकी कीमत 62,220 से 71,420 रुपये तक की है। इसे 110.9cc सिंगल-पॉट पावर प्लांट द्वारा संचालित है, जो 8.2 ps और 8.7 nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
Hero Maestro Edge 110
हीरो के कई स्कूटर्स लोगों के दिलो पर राज करते आ रहे है। वहीं मेस्ट्रो एज हीरो की पारिवारिक स्कूटर रेंज में से एक है। Hero Maestro Edge 110 को प्लेजर प्लस के समान ही 110.9cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जिसका मोटर 8.2 ps और 8.7 nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसकी कीमत 66,820 से 71,620 रुपये के बीच है।