Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

iPhone 14 की कीमत में खरीदें ये 5 धांसू बाइक्स, रोजाना इस्तेमाल के लिए होंगी बेस्ट

iPhone 14 की कीमत में पिछले महीने रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई बाइक हंटर 350 को पेश किया था। ये बाइक इसकी अब तक की सबसे सस्ती और किफायती बाइक में से एक है। इसकी कीमत 149900 रुपये (एक्स-शोरूम) है।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Wed, 14 Sep 2022 10:37 AM (IST)
Hero Image
iPhone 14 की कीमत में खरीदें ये 5 धांसू बाइक्स

नई दिल्ली ,ऑटो डेस्क। Apple ने हाल के दिनों में अपने नए iPhone 14 को लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 1.90 लाख रुपये है। आज हम आपके लिए भारत में इसकी कीमत में बिकने वाली बाइक्स की लिस्ट लेकर आए है। जिसे आप iPhone 14 की कीमत में खरीद सकते है।

Royal Enfield Hunter 350

पिछले महीने रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई बाइक हंटर 350 को पेश किया था। ये बाइक इसकी अब तक की सबसे सस्ती और किफायती बाइक में से एक है। इसकी कीमत 1,49,900 रुपये (एक्स-शोरूम) है। ये मोटरसाइकिल जे प्लैटफॉर्म पर आधारित है।

KTM 200 Duke

आपको बता दें रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के विपरीत ही KTM 200 Duke है, लेकिन ये कोई नया मॉडल नहीं है। आपको बता दें ,इस बाइक की कीमत भारतीय बाजार में iPhone 14 के समान ही है। इसकी कीमत 1,91,693 रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Hero XPulse 2004v Rally Edition

अगर आप iPhone 14 की कीमत में अपने लिए बाइक खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए ये बाइक एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकती है। हाल के दिनों में इसकी 100-यूनिट कुछ दिनों में ही सेल हो गई , इसके कारण ही कंपनी को इसकी बुकिंग बंद करनी पड़ी। वहीं इस बाइक की कीमत 1,52,100 रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Yamaha YZF-R15 V4.0

अगर आप अपने लिए एक स्पोर्टस बाइक खरीदना चाहते है तो ये आपके लिए एक ऑप्शन है। इसमें डेड गॉर्जियस लुक्स, रिफाइंड 155 सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन, स्लिपर क्लच है। वहीं इसकी कीमत 1,78,900 रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Suzuki Gixxer SF 250 

भारतीय बाजार में इस बाइक की कीमत 1,92,100 रुपये (एक्स-शोरूम) है। आपको बता दें कंपनी ने इसे काफी स्टाइलिश और आक्रमण में डिजाइन किया है। इसकी बड़ी फेयरिंग इसको काफी एग्रेसिव लुक देती है। वहीं इसका रियर काफी शार्प है। इसके फ्रंट विंडस्क्रीन की वजह से बाइक की हेडलाइट फ्रंट से बड़ी दिखती है।