Move to Jagran APP

सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश? 50 हजार के अंदर आती हैं ये 5 Electric Scooters

भारतीय बाजार में कई सेगमेंट की इलेक्ट्रिक स्कूटर्स मौजूद हैं। यहां 40 हजार रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक भी एक से बढ़ कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर्स मिलते हैं। आज हम केवल 50 हजार में मिलने वाली स्कूटर्स के बारे में बात करने वाले हैं।

By Atul YadavEdited By: Published: Sun, 09 Oct 2022 07:15 AM (IST)Updated: Sun, 09 Oct 2022 07:15 AM (IST)
देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की लिस्ट

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत में समय इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार सभी चलाना चाहते हैं, लेकिन इसकी बढ़ी कीमतों की वजह से आज भी लोग कतरा रहे हैं। हालांकि, कई लोगों को ये नहीं मालूम है कि इस समय देश में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर्स भी मौजूद हैं, जो मात्र 50 हजार रुपये के अंदर आती हैं।

Evolet Derby

Evolet Derby में इलेक्ट्रिक मोटर लगा हुआ है, जो 250W की पॉवर जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें इलेक्ट्रिक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है, जो दोनों टायरों को सही पॉवर देता है। बेहतरीन लुक में आने वाली इस गाड़ी को आप 46 हजार रुपये में खरीद सकते हैं।

Ampere Reo Elite

लगभग 43,000 रुपये से शुरू एम्पीयर रियो एलीट इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में कई फीचर्स मिलते हैं, जिसमें एक एलईडी डिजिटल डैशबोर्ड, टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, डुअल कॉइल स्प्रिंग शॉक एब्जॉर्बर और एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट आदि शामिल हैं।

Yo Edge

Yo Edge को लोकल में चलाने के लिए आप बेहतर उपयोग कर सकते हैं। इसकी टॉप स्पीड 25 किमी की है। 50,000 रुपये से कम की कीमत पर आने वाली यह स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 60kms तक की रेंज दे सकती है।

Komaki X1

लगभग 45,000 रुपये की कीमत वाला एक अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर कोमाकी X1 है, जिसकी प्रभावशाली रेंज 85kms तक है। यह एक फुल-बॉडी क्रैश गार्ड के साथ स्टॉक में आता है, जो 60 वॉट के मोटर द्वारा आपरेट किया जाता है।

Bounce Infinity E1

इस इलेक्ट्रिक बाइक की सबसे बड़ी खासियत इसका स्वैपेबल बैटरी फीचर है। इसकी बैटरी आप निकाल कर कहीं भी चार्ज में लगा सकते हैं। इसके अलावा, बाइक 65 किमी प्रति घंटे की शीर्ष गति का दावा करती है। आप जहां रहते हैं उसके आधार पर, इसकी कीमत आपको 50,000 रुपये से थोड़ी अधिक हो सकती है, लेकिन यह उस कीमत के लायक है।

ये भी पढ़ें

दिवाली तक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान? ये हैं देश सबसे बेस्ट E-scooter की लिस्ट

भीम या बिच्छू? आनंद महिंद्रा की नई स्कॉर्पियो-एन का क्या होगा नाम, ट्विटर पर हो रही वोटिंग


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.