Move to Jagran APP

Air purifier फीचर से लैस हैं ये अफोर्डेबल फैमिली कारें, आपके बजट में भी बैठेंगी फिट

budget family cars with air purifier Hyundai Exter के टॉप मॉडल यानी SX मॉडल में कंपनी एयर प्यूरीफार फीचर ऑफर करती है। जिसकी शुरुआती कीमत 8 लाख 64 हजार रुपये है। एक्सटर पर पांच वेरिएंट ऑफर होंगे लाइन-अप एंट्री लेवल EX S SX SX(O) और टॉप-स्पेक SX(O) के साथ शुरू होगा कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी इसके सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड के तौर पर होंगे।

By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Tue, 07 Nov 2023 06:00 PM (IST)
Hero Image
इन-बिल्ट एयर प्यूरीफायर के साथ आने वाले अफोर्डेबल कारें
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। इस समय दिल्ली-एनसीआर में काफी पॉल्यूशन है। जिसके चलते लोग बाहर निकलने से कतरा रहे हैं। ऐसे माहौल में प्रत्येक गाड़ियों में एयर प्यूरिफायर फीचर का होना जरूरत बनती जा रही है। अगर आप अपने फैमिली के लिए नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं और आपके पास ज्यादा बजट नहीं है, लेकिन आप चाहते हैं कि आपके गाड़ी में एयर प्यूरिफिकेशन की सुविधा हो तो आप सही जगह पर है।

Renault Kiger

मैग्नेट के सामान्य दिखने वाली रेनॉल्ट किगर को 8.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत वाले रेंज-टॉपिंग आरएक्सजेड ट्रिम पर ऑप्शनल प्लस पैक के साथ एक एयर प्यूरीफायर भी मिलता है।

Nissan Magnite

अगर आप निसान मैग्नाइट खरीदते हैं तो इसमें आपको 38 हजार रुपये का टेक पैक लेना पड़ेगा, जिसमें आपको एयर प्यूरिफायर फीचर्स मिल जाएगा, निसान मैग्नाइट की शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। मैग्नाइट में 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। ये पॉवरट्रेन 70 hp की शक्ति और 96 Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है

Hyundai Exter

Hyundai Exter के टॉप मॉडल यानी SX मॉडल में कंपनी एयर प्यूरीफार फीचर ऑफर करती है। जिसकी शुरुआती कीमत 8 लाख 64 हजार रुपये है। एक्सटर पर पांच वेरिएंट ऑफर होंगे, लाइन-अप एंट्री लेवल EX, S, SX, SX(O) और टॉप-स्पेक SX(O) के साथ शुरू होगा, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी इसके सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड के तौर पर होंगे।

Hyundai Exter फीचर

कंपनी एक्सटर को फर्स्ट-इन-सेगमेंट सनरूफ, 8-इंच फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार तकनीक,वायरलेस चार्जर, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले / एंड्रॉइड ऑटो, सेमी-डिजिटल क्लस्टर और 6 एयरबैग जैसे फीचर्स के साथ पेश कर सकती है।