Move to Jagran APP

Best Off Road Bikes in India: ऑफ-रोडिंग के शौकीन? ये हैं देश की सबसे पॉपुलर एडवेंचर बाइक्स

Best Off Road Bikes in India 2023 अगर आप लद्दाख जानें का प्लान बना रहे हैं और आप चाहते हैं कि इस बाइक ट्रिप के तौर पर पूरा करना चाहिए तो आपके लिए हीरो पल्स और रॉयल एनफील्ड हिमालय दोनों बेस्ट रहेंगी। जागरण फोटो)

By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Mon, 10 Apr 2023 09:09 AM (IST)
Hero Image
ये हैं देश की सबसे पॉपुलर एडवेंचर बाइक्स
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप ऑफ-रोडिंग के शौकीन हैं और आप एक बेस्ट एडवेंचर बाइक की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है, जहां आपको देश की सबसे पॉपुलर एडवेंचर बाइक और उसकी कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं।

Royal Enfield Himalayan

अगर आप लद्दाख जानें का प्लान बना रहे हैं और आप चाहते हैं कि इस बाइक ट्रिप के तौर पर पूरा करना चाहिए, तो आपके लिए हीरो पल्स और रॉयल एनफील्ड हिमालय दोनों बेस्ट रहेंगी। रॉयल एनफील्ड हिमालयन में 411 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल होता है। इस एडवेंचर बाइक की ऑन-रोड प्राइस 2 लाख 54 हजार रुपये के आस-पास है।

KTM 390 Adventure

यह पूरी तरह से रंगीन टीएफटी इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले से भी लैस है जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और वैकल्पिक टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ सक्षम है। हालांकि, केटीएम ने ट्रैक्शन कंट्रोल (टीसी) सिस्टम को अपडेट किया है, जिसमें अब दो मोड- स्ट्रीट और ऑफ-रोड दिया गया हैं। ऑन रोड कीमत की बात करें तो ये बाइक 4 लाख रुपये के आस पास आपको पड़ जाएगी।

Yezdi Adventure

Yezdi Adventure भारतीय बाजार में इस बाइक की टक्कर Royal Enfield Himalayan से है। इन दोनों बाइक का डिजाइन कमोबेश एक जैसा ही है। इस मॉडल को आप आसानी से Royal Enfield Himalayan समझ सकते हैं। ये 334 cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ 29.9bhp की पीक पावर और 29.8Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक की कीमत 2 लाख 45 हजार रुपये के आस-पास ऑन-रोड पड़ जाएगी।

KTM 250 Adventure

केटीएम एडवेंचर मोटरसाइकिल 248 सीसी, लिक्विड-कुल्ड इंजन के साथ आता है, जो 29.5 बीएपी और 24एन की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। वहीं इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। खास बात ये है कि इसमें मैकेनिक्ली ऑपरेटेड स्लीप एंड एसिस्ट क्लच दिया गया है, जो उबड़-खाबड़ वाली सड़कों पर बिना थकावट के बेहद आरामदायक राइड एक्सपीरिएंस देता है। इसकी ऑन-रोड कीमत 2 लाख 81 हजार रुपये के आस-पास है।