Move to Jagran APP

गाड़ियों में इन फीचर्स का सच में रोजाना होता है इस्तेमाल? ट्रेंड के नाम पर आपके पैसे तो नहीं हो रहे बर्बाद

आज कल सनरूफ का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। पहले ये फीचर महंगी गाड़ियों में आते थे लेकिन इन दिनों मिड लेवल हैचबैक में भी देखने को मिलने लगा है। सनरूफ पर पैसा खर्च करना अच्छा विकल्प नहीं है। (जागरण फोटो)

By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Mon, 10 Apr 2023 12:03 PM (IST)
Hero Image
ट्रेंड के नाम पर आपके पैसे तो नहीं हो रहे बर्बाद
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। गाड़ियों के अंदर कई ऐसे फीचर ऑफर किए जाते हैं, जिनका दैनिक जीवन में उपयोग न के बराबर होता है। लेकिन उन फीचर्स का हाइप इतना अधिक होता है कि लोग पैसे खर्च करने से तनिक भी पीछे नहीं हटते और बाद में उन्हें पछताना पड़ता है।

सनरूफ

आज कल सनरूफ का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। पहले ये फीचर महंगी गाड़ियों में आते थे, लेकिन इन दिनों मिड लेवल हैचबैक में भी देखने को मिलने लगा है। भारत का मौसम अधिकतर गर्म और उमस भरा है ऐसे में सनरूफ पर पैसा खर्च करना अच्छा विकल्प नहीं है। बहुत से लोग सनरूफ से सिर बाहर निकालते हैं ऐसे में उन्हें भारी भरकम चालान का भी सामना करना पड़ता है।

ADAS के कुछ फीचर्स

एडास फीचर्स के अंदर कई सेफ्टी फीचर्स आते हैं, जिसमें से कुछ का इस्तेमाल न के बराबर होता है, लेकिन हम एडास के नाम से अधिक पैसे लगाकर इन फीचर से लैस गाड़ियों को खरीदते हैं। वहीं जिन गाड़ियों में एडास फीचर होते हैं उनमें से कुछ के मालिक आंख बंद करके फीचर्स पर भरोसा कर लेते हैं।

लेदर सीट

गर्मियों के दौरान लेदर सीट ज्यादा हिट हो जाती है। वहीं बाहर धूप से आकर गाड़ी में बैठने के बाद सीट पर चिपचिपाहट भी महसूस होता है।

HUD Display

हेड्स अप डिस्प्ले ठीक ड्राइवर के सामने लगा होता है। इस फीचर का इस्तेमाल उतना नहीं किया जाता है। इससे ड्राइवर का व्यू भी कहीं न कहीं डिस्ट्रैक्ट होता है।

Ambient light

एंबियंट लाइट अधिकतर लग्जरी कारों में होती हैं। इसका काम केबिन के अंदर कलरफुल लाइट देने का है, जिससे केबिन थोड़ा प्रीमियम लगने लगता है। इसके लिए ग्राहकों को अधिक रुपये खर्च करने पड़ते हैं। एंबियंट लाइट के चलते भी ड्राइवर डिस्ट्रैक्ट हो सकता है।