बाइक चलाते समय जरूर फॉलो करें ये 5 सेफ्टी टिप्स, टल जाएगी आने वाली दुर्घटना!
कई बार लोग बीमारी के हालत में भी बाइक चलाने लगते हैं जो आगे चलकर उनके लिए एक हादसे का कारण बन जाता है। इसके अलावा बाइक चलाते समय हमेशा राइडर को फोकस सामने सड़क पर होना चाहिए।
By Atul YadavEdited By: Updated: Mon, 14 Nov 2022 08:00 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। बाइक चलाते समय अगर राइडर का ध्यान एक जगह नहीं रहता है तो बड़ा हादसा होने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए, प्रत्येक मोटरसाइकिल सवार को राइड करते समय कुछ सेफ्टी टिप्स को फॉलो करना चाहिए, जिससे वो सेफ राइड कर सकें।
क्विक लुक
जब भी आप अपनी मोटरसाइकिल को स्टॉर्ट करते हैं तो उससे पहले पूरे गाड़ी पर एक बार निगाह जरूर फेर लें, जिसमें बाइक के टायर, पेट्रोल की मात्रा, लाइट आदि शामिल है। इसको रोजाना प्रैक्टिस मे लाने से आप हमेशा एक आनंद भरी ट्रिप का मजा ले सकते हैं।बाइक चलाते समय इन रहें सतर्क
जब आप बाइक चलाएं उससे पहले आप सुनिश्चित कर लें कि आप रोड पर उसको चलाने की स्थिति में हैं या नहीं। कई बार लोग बीमारी के हालत में भी बाइक चलाने लगते हैं, जो आगे चलकर उनके लिए एक हादसे का कारण बन जाता है। इसके अलावा बाइक चलाते समय हमेशा राइडर को फोकस सामने सड़क पर होना चाहिए।
ब्लाइंड स्पॉट पर रहें सतर्क
देश में कई ऐसी जगह हैं, जो एक जगह विशेष पर कई एक्सिडेंट की सूचना दर्ज की गई है। ऐसे जगहों पर पहले से है साइन बोर्ड लगे होते हैं। इसलिए, सड़क पर बाइक चलाते समय ऐसे जगह पर अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए।बाइक चलाते समय रहें डिफेंसिव
जब भी आप सड़क पर चलाएं तो पहले से ही डिफेंसिव मोड में रहें। डिफेंसिव का मतलब होता है कि सामने से आ रही गाड़ियों या फिर पिछे के साइड से आने वाली गाड़ियों को आने-जाने का मौका दें, अपनी लेन में गाड़ी चलाएं आदि शामिल हैं।