Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

2024 Hyundai Creta Facelift में देखने को मिल सकते हैं ये बदलाव, नई जानकारी आई सामने

इस कार के डिजाइन में फ्रंट फेशिया को रिफ्रेश लुक मिलेगा। इसमें हेडलाइट्स LED DRLs और ग्रिल डिजाइन में बदलाव देखने को मिल सकता है। पुराने मॉडल की तुलना में इस कार में चौड़ी ग्रिल मिलेगा। साइड प्रोफाइल इसकी पहले जैसी ही रहेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस कार में सेफ्टी फीचर के लिए ADAS 360 डिग्री कैमरा फ्रंट पार्किंग सेंसर नए इंटीरियर जैसे कई फीचर दे रही है।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Fri, 22 Sep 2023 10:30 PM (IST)
Hero Image
2024 Hyundai Creta Facelift में देखने को मिल सकते हैं ये बदलाव

नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में हुंडई सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। क्रेटा कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली कार है। आने वाले समय में कंपनी इस कार के फेसलिफ्ट वर्जन को लेकर आने वाली है। जिसके कारण क्रेटा की सेल बूस्ट भी होगी। फिलहाल वाहन निर्माता कंपनी इस कार की टेस्टिंग कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस कार में सेफ्टी फीचर के लिए ADAS, 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर, नए इंटीरियर जैसे कई फीचर दे रही है।

डिजाइन

इस कार के डिजाइन में फ्रंट फेशिया को रिफ्रेश लुक मिलेगा। इसमें  हेडलाइट्स, LED DRLs और ग्रिल डिजाइन में बदलाव देखने को मिल सकता है। पुराने मॉडल की तुलना में इस कार में चौड़ी ग्रिल मिलेगा। साइड प्रोफाइल इसकी पहले जैसी ही रहेगी। एलॉय व्हील भी मौजूदा मॉडल जैसे रहने की उम्मीद है।

इंजन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मौजूदा पेट्रोल और डीजल इंजन का ऑप्शन मिल सकता है। इसमें 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की जगह 1.5 लीटर टर्बो इंजन मिलेगा। जो 160 Ps की पावर और 253 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 6 स्पीड और 7 स्पीड का DCTट्रांसमिशन का ऑप्शन मिल सकता है। इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। जो 115 Ps और 143.8 Nm का आउटपुट जनरेट करता है। इसके इंजन को 6 स्पीड मैनुअल या इंटेलिजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन  का ऑप्शन मिल सकता है।  

ADAS फीचर

आपको बता दें, भारतीय बाजार में ये कार अगले साल फरवरी तक लॉन्च हो सकती है। इस कार का प्रोडक्शन जनवरी 2024 तक चेन्नई के प्लांट में शुरू हो जाएगा। भारतीय बाजार में इस कार का मुकाबला किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट से होगा। सेफ्टी के लिए इनमें ADAS फीचर मिल सकता है।