स्पोर्टी लुक में आने वाली ये फेयर्ड बाइक देश में हैं काफी पॉपुलर, कीमत मात्र 2 लाख के अंदर
Bike Under 2 Lakh Hero Xtreme 200S को Karizma मोटरसाइकिल का स्प्रिचुअल सक्सेजर माना जा सकता है और यह 200cc सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित होता है जिसमें 17.8bhp की पॉवर और 16.45Nm की पीक टॉर्क जेनरेट होती है। (जागरण फोटो)
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Sun, 26 Mar 2023 12:58 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप बेहतरीन लुक में आने वाली स्पोर्टी फेयर्ड बाइक की तलाश कर रहे हैं और आपका बजट भी 2 लाख रुपये के अंदर है तो आप सही जगह पर हैं, जहां आपको बताने जा रहे हैं कुछ पॉपुलर फेयर्ड बाइक्स के बारे में जिसकी अच्छी खासी डिमांड है।
Bajaj RS 200
बजाज आरएस 200 भले ही आर15 की तरह शार्प न हो, लेकिन यह अच्छी टूरिंग क्षमता वाली एक बेहतरीन मोटरसाइकिल है। यह 199.5cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है जिसमें 24.1bhp की पॉवर और 18.7Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करती है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया जाता है। इस बाइक की कीमत 1 लाख 71 हजार रुपये के आस पास है।
Hero Xtreme 200S
Hero Xtreme 200S को Karizma मोटरसाइकिल का स्प्रिचुअल सक्सेजर माना जा सकता है और यह 200cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित होता है, जिसमें 17.8bhp की पॉवर और 16.45Nm की पीक टॉर्क जेनरेट होती है। हालांकि, इस सूची की अन्य मोटरसाइकिलों के विपरीत, यह 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है। इस बाइक की कीमत 1 लाख 35 हजार रुपये के आस पास है।
Suzuki Gixxer SF
Suzuki Gixxer SF अच्छी टूरिंग क्षमताओं वाली एक बहुत ही विश्वसनीय मोटरसाइकिल है। इसमें 155cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो13.4bhp की पावर और 13.8Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करती है। इसमें Hero Xtreme 200S की तरह इसमें भी 5-स्पीड गियरबॉक्स है।भारतीय बाजार में फेयर्ड बाइक्स खरीदने वालों की एक अलग क्राउड है, जिसमें अधिकतर युवा शामिल है। उपर बताई बाइक्स के अलावा, केटीएम जैसी तमाम अन्य फेयर्ड बाइक्स की भी इंडियन मार्केट में भारी डिमांड है।
इंडियन मार्केट में इस समय कई अन्य फेयर्ड लुक वाली बाइक लॉन्च होने वाली हैं। कुछ प्रीमियम बाइक्स भी हैं, जिन्हें वाहन निर्माण करने वाली कंपनियां जल्द पेश करने वाली हैं। ऑफिसियल जानकारी मिलते ही आपको जरूर बताया जाएगा।