Move to Jagran APP

150 सीसी सेगमेंट में Bajaj Pulsar N160 को बेहतरीन विकल्‍प बनाती हैं ये पांच चीजें, जानें डिटेल

देश की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता Bajaj Auto की ओर से कई बेहतरीन बाइक्‍स को ऑफर किया जाता है। कंपनी ने हाल में ही अपनी Pulsar N160 को अपडेट किया है। अपडेट के बाद यह बाइक अपने सेगमेंट की अन्‍य बाइक्‍स के मुकाबले कितना बेहतरीन विकल्‍प बन गई है। इसमें किन खूबियों को कंपनी की ओर से दिया गया है। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Thu, 20 Jun 2024 11:59 AM (IST)
Hero Image
Bajaj की Pulsar N 160 बाइक में किस तरह की खासियतों को दिया गया है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। Bajaj Auto की ओर से भारतीय बाजार में कुछ समय पहले ही Pulsar N160 को अपडेट किया गया है। अपडेट के बाद बाइक के 2024 वर्जन में कुछ बेहतरीन फीचर्स को जोड़ा गया है। जिसके बाद बाइक अपने सेगमेंट में काफी आकर्षक विकल्‍प के तौर पर पेश की जा रही है। बाइक में किस तरह के फीचर्स को जोड़ा गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

Turn By Turn Navigation

कंपनी ने अपडेट के बाद Pulsar N160 में टर्न बाय टर्न नेविगेशन सिस्‍टम को भी जोड़ दिया है। इस फीचर के आने के बाद बाइक चलाते समय राइडर को काफी आसानी होगी। इसके अलावा इसके डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर में ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी, फोन और मैसेज अलर्ट जैसे फीचर्स को भी दिया जाता है।

यूएसडी फॉर्क्‍स

कंपनी ने अपडेट में बाइक को यूएसडी फॉर्क्‍स को भी दे दिया है। इससे पहले इस बाइक में सामान्‍य फॉर्क्‍स को ही दिया जाता था। Pulsar N160 2024 में कंपनी की ओर से 33 एमएम शैंपेन गोल्‍ड रंग के यूएसडी फॉर्क्‍स दिए गए हैं। जिससे इसका लुक पहले से ज्‍यादा प्रीमियम लगता है। साथ ही बाइक की हैंडलिंग पहले से ज्‍यादा बेहतर हो गई है।

यह भी पढ़ें- Ola Electric Bikes: ओला की इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने का बना रहे हैं प्‍लान, जानें कब होंगी लॉन्‍च

राइडिंग मोड्स

बाइक में बजाज ने तीन राइडिंग मोड्स को भी ऑफर किया है। अब इसमें ड्यूल चैनल एबीएस के साथ Rain, Road और Off Road जैसे राइडिंग मोड्स को दिया गया है। जिसके बाद बाइक को किसी भी तरह की स्थिति में काफी आसानी और बेहतर कंट्रोल के साथ चलाया जा सकेगा।

दमदार इंजन

बजाज एन160 में कंपनी की ओर से 164.82 सीसी का ऑयल कूल्‍ड इंजन दिया गया है। जिससे बाइक को 16 पीएस की पावर और 14.65 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें 14 लीटर की क्षमता का पेट्रोल टैंक दिया गया है।

कीमत है आकर्षक

बजाज की ओर से पल्‍सर एन160 की एक्‍स शोरूम कीमत 139693 रुपये रखी गई है। इसके साथ ही बाइक को ग्‍लॉसी रेसिंग रेड जैसे नए रंग के विकल्‍प के साथ भी खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें- 1.50 लाख रुपये की Electric Bike को कम कीमत में खरीदने का मिल रहा मौका, कंपनी दे रही 40 हजार का डिस्‍काउंट