जनवरी 2024 में बिक्री के मामले में इन Mid-Size SUVs का रहा दबदबा, स्कॉर्पियो की सेल में हुई अच्छी वृद्धि
जनवरी 2024 में बिक्री के मामले में मिड साइज एसयूवी का दबदबा रहा है। पिछले महीने महिंद्रा स्कॉर्पियो और टाटा की कुछ गाड़ियों की जमकर खरीदारी की गई है। जनवरी 2023 में टाटा सफारी की 1032 यूनिट ही बिकी थीं। लेकिन जनवरी 2024 में 2893 यूनिट्स की बिक्री हुई है। यहां इन्हीं आंकड़ों के बारे में जानकारी देने वाले हैं। आइए इनके बारे में जान लेते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। मिड साइज एसयूवी सेगमेंट के प्रति ग्राहकों में अलग ही स्तर की लोकप्रियता है। यही वजह है कि इस सेगमेंट में आने वाली गाड़ियों की बिक्री भी अन्य की तुलना में अधिक रहती है। यहां जनवरी 2024 बिक्री के कुछ आंकड़े लेकर आए हैं। जिससे आपको पता चलेगा कि पिछले महीने किन मिड साइज एसयूवी को सबसे ज्यादा खरीदा गया है।
महिंद्रा स्कॉर्पियो की सेल में वृद्धि
महिंद्रा स्कॉर्पियो की सेल में अच्छी वृद्धि दर्ज की गई है। जनवरी 2024 में इस गाड़ी की 14,293 यूनिट बिकी हैं जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान यह आंकड़ा 8,715 था। इस हिसाब से देखा जाए तो निर्माता ने बिक्री के मामले में 45.74 प्रतिशत की शानदार ग्रोथ दर्ज की है।
महिंद्रा XUV700 भी बिक्री के मामले में अच्छी ग्रोथ प्राप्त करने में सफल रही है। इसकी बिक्री यूनिट पिछले साल जनवरी माह में 5,787 थीं। लेकिन इस बार XUV700 की 7,206 यूनिट्स की बिक्री हुई है।
Tata की इन गाड़ियों की स्थिति
जनवरी 2023 में टाटा सफारी की 1032 यूनिट ही बिकी थीं। लेकिन जनवरी 2024 में 2893 यूनिट्स की बिक्री हुई है। कंपनी ने 9.26 प्रतिशत ग्रोथ हासिल की है। वहीं कंपनी की हैरियर 1,572 यूनिट्स से बिक्री के मामले में 2,626 यूनिट्स पर पहुंच गई है।Hyundai Alcazar
Hyundai Alcazar की बिक्री में भी वृद्धि दर्ज की गई है। पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान 1537 यूनिट्स की बेची गई थीं। लेकिन इस साल जनवरी महीने में 1827 यूनिट बेची गई हैं। भले ही ये प्रतिशत में कम वृद्धि है। लेकिन विगत वर्ष के मुकाबले बेहतर है।ये भी पढ़ें- Driving Licence रिन्यू कराने के लिए फॉलो करें ये टिप्स, घर बैठे ही हो जाएगा काम