एक ही झलक में दीवाना बना लेंगी नई जनरेशन की ये गाड़ियां, फीचर्स के बारे में जानकर रह जाएंगे हैरान
टोयोटा नेक्स्ट जनरेशन की फॉर्च्यूनर भी तैयार कर रही हैटोयोटा फॉर्च्यूनर टोयोटा के टीएनजीए-एफ आर्किटेक्चर पर आधारित होगी। वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा नई जनरेशन की इनोवा एमपीवी को नवंबर 2022 में इंडोनेशियाई बाजार में लॉन्च करने के लिए पूरी तैयार कर रही है।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Wed, 28 Sep 2022 07:31 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। एसयूवी और एमपीवी की मांग काफी तेजी से बढ़ते जा रही है। वाहन निर्माता कंपनी अब बाजार में नए मॉडल की एक विशाल संख्या लॉन्च करने की तैयारी में है। सिर्फ नए मॉडल ही नहीं कंपनियां अपनी मौजूदा रेंज के नए जेनरेशन मॉडल पर काम कर रही है। आज हम आपके लिए इन कार की लिए लेकर आए है जिसे कंपनी नए जनरेशन के मॉडल को तैयार कर रहा है।
NEW-GEN TOYOTA INNOVA
वाहन निर्माता कंपनी , टोयोटा नई जनरेशन की इनोवा एमपीवी को नवंबर 2022 में इंडोनेशियाई बाजार में लॉन्च करने के लिए पूरी तैयार कर रही है। इसका नया मॉडल अगले साल के शुरुआत में बाजार में आ सकता है। नया मॉडल बिल्कुल नए डिजाइन के साथ और नए इंटिरियर के साथ आएगा। इस कार को नए इनोवा के साथ बेचा जाएगा। नया मॉडल मौजूदा लैडर-फ्रेम चेसिस और आरडब्ल्यूडी लेआउट के बजाय फ्रंट-व्हील-ड्राइव सेटअप के साथ एक नए मोनोकॉक प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इसका व्हीलबेस 2860mm है। यह 2.0L पेट्रोल हाइब्रिड सिस्टम या 1.8L हाइब्रिड सेटअप के साथ आने की संभावना है।
ये भी पढ़ें -
ध्यान दें ! तैयार रखें अपना बजट 2023 के शुरुआत से ही मारुति करेगी कई धमाकेदार लॉन्चिंग, जानें डिटेल्स