Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

अक्टूबर के महीने में लॉन्च हुईं ये प्रीमियम बाइक्स, आपके बजट में बैठेंगी फिट

Bike Launches in oct 2023

By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Tue, 31 Oct 2023 08:00 PM (IST)
Hero Image
Scrambler 400 X का इंजन वही है, जो स्पीड 400 पर काम कर रहा है। ये ट्रायम्फ की नई टीआर सीरीज के इंजनों से संबंधित है। इसकी क्षमता 398.15 सीसी है और ये एक लिक्विड-कूल्ड यूनिट है। ये अधिकतम 39.5 बीएचपी की पावर और 37.5 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट देता है। ऑन ड्यूटी गियरबॉक्स स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड यूनिट है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। अक्टूबर के महीने में दो दमदार बाइक्स लॉन्च हुई हैं, जिसमें ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर और टीवीएस रोनिन के नाम शामिल हैं। आइये जानते हैं अक्टूबर के महीने में लॉन्च हुईं इन बाइक्स के बारे में।

Triumph Scrambler 400 X

10 अक्टूबर को Triumph Scrambler 400 X बाइक को 2.63 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर इंडियन मार्केट में लॉन्च किया गया था। अगर आप भी इस बाइक को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप 10 हजार रुपये टोकन अमाउंट देकर वेबसाइट या फिर डिलरशिप से बुकिंग करवा सकते हैं।

Triumph Scrambler 400 X का इंजन

Scrambler 400 X का इंजन वही है, जो स्पीड 400 पर काम कर रहा है। ये ट्रायम्फ की नई टीआर सीरीज के इंजनों से संबंधित है। इसकी क्षमता 398.15 सीसी है और ये एक लिक्विड-कूल्ड यूनिट है। ये अधिकतम 39.5 बीएचपी की पावर और 37.5 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट देता है। ऑन ड्यूटी गियरबॉक्स स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड यूनिट है।

TVS Ronin Special Edition

अक्टूबर के महीने में TVS Ronin Special Edition को 1 लाख 72 हजार 700 रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च कर दिया है। TVS Ronin Special Edition में बाइक का स्पेसिफिकेशंस और डॉयमेंशन पहले की तरह है। बस डिजाइन, कलर और ग्राफिक्स में बदलाव किया गया है। रोनिन का यह स्पेशल एडिशन नियमित रेंज की तुलना में नए ग्राफिक्स डिजाइन के साथ आता है। इसमें ट्रिपल टोन स्कीम ऑफर किया गया है, जिसमें स्टार्टिंग शेड के रूप में ग्रे कलर और सेकेंडरी शेड के रूप में सफेद और तीसरे टोन के रूप में लाल पट्टी शामिल है, ये टोन आपको टैंक और साइड पैनल दोनों पर मिल जाएंगे। इसके अलावा, मोटरसाइकिल पर एक छोटा सा 'R' लिखा हुआ बैजिंग मिल जाएगा।

इंजन की बात करें तो इस स्पेशल एडिशन में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। TVS Ronin में 225cc का सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन लगा हुआ है, जो 20 हॉर्सपावर और 19.9Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से भी जोड़ा गया है। जो आपको बेहतरीन राइडिंग एक्सपीरिएंस देने के लिए तैयार हैं।