अगस्त के महीने में रहा इन टॉप 5 स्कूटर कंपनियों का जलवा, यहा देखें किसने मारी बाजी
Suzuki Access सुजुकी एक्सेस 125 कुल 40375 यूनिट्स की सेल की है जिससे वो तीसरे नंबर पर मौजूद है वहीं पिछले साल अगस्त 2021 में इसने कुल 49135 यूनिट्स की सेल की थी इसमें कुल 17.8 प्रतिशत की नकारात्मक बढ़ोतरी देखने को मिली है।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Sun, 18 Sep 2022 03:55 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क।अगस्त के महीने में स्कूटर्स की सेल काफी धुआंदार हुई है। इसका साफ असर हम सेल्स रिपोर्ट में देख सकते है। अगर आप अपने लिए एक नया स्कूटर लेने की सोच रहे हैं, तो आज हम आपके लिए अगस्त के महीने में सबसे अधिक बिकने वाले टॉप 5 स्कूटर्स कंपनियों की लिस्ट लेकर आए है। जिसे पढ़कर आप अपने लिए एक बेहतरीन स्कूटर खरीद सकते हैं।
Honda Activa
Honda Activa ने अगस्त 2022 में कुल 2,21,143 यूनिट की सेल की है। वहीं इसी अवधि में पिछले साल अगस्त 2021 में कंपनी ने 2,04,659 यूनिट्स की सेल की थी। जिसमें साल दर साल कुल 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। TVS Jupiter अगस्त 2022 में अपनी 70,075 यूनिट्स की सेल की है, वहीं अगस्त 2021 में कंपनी ने कुल 45,625 यूनिट्स की सेल की थी जिसमें कुल 53.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है.
Suzuki
भारतीय बाजार में तहलका मचाने आने वाली है महिंद्रा की ये धांसू SUVs, जानें कब होगी लॉन्चwww.jagran.com/automobile/latest-news-upcoming-mahindra-suvs-xuv40o-xuv300-facelift-bolero-neo-plus-23078984.htmlलॉन्च से पहले ही Grand Vitara की बढ़ गई वेटिंग पीरियड, जानिए कितना करना होगा इंतजार
www.jagran.com/automobile/latest-news-grand-vitara-has-increased-waiting-period-even-before-launch-23078854.htmlSuzuki Access सुजुकी एक्सेस 125 कुल 40,375 यूनिट्स की सेल की है जिससे वो तीसरे नंबर पर मौजूद है, वहीं पिछले साल अगस्त 2021 में इसने कुल 49,135 यूनिट्स की सेल की थी इसमें कुल 17.8 प्रतिशत की नकारात्मक बढ़ोतरी देखने को मिली है। Honda Dio स्कूटर कंपनी ने इस साल अगस्त 2022 में कुल 29,714 यूनिट्स की सेल की है। वहीं पिछले साल इसी अवधि में कंपनीने कुल 26,897 यूनिट्स की सेल की थी जिसमें कुल 10.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है।