Upcoming Cars: हैचबैक और एसयूवी सेगमेंट में June 2024 में लॉन्च होने को तैयार, यह बेहतरीन कारें, जानें डिटेल
June महीने में भी देश में कई बेहतरीन गाड़ियों को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस महीने में हैचबैक और एसयूवी सेगमेंट में बेहतरीन फीचर्स और दमदार इंजन के साथ किन गाड़ियों को लाने की तैयारी की जा रही है। किस कंपनी की ओर से किस सेगमेंट में किस गाड़ी को लॉन्च किया जा सकता है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। June 2024 में भी देशभर में कई वाहन निर्माता अपनी कारों को पेश और लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस महीने में भारतीय बाजार में तीन नई गाड़ियां लॉन्च की जा सकती हैं। हैचबैक और एसयूवी सेगमेंट में आने वाली इन गाड़ियों की जानकारी हम आपको इस खबर में दे रहे हैं।
Tata Altroz Racer
देश की प्रमुख वाहन निर्माता टाटा मोटर्स की ओर से 7 June 2024 को प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में Tata Altroz Racer को लॉन्च किया जाएगा। यह कार अपने सामान्य वर्जन के मुकाबले ज्यादा दमदार इंजन और फीचर्स के साथ आएगी। कंपनी की ओर से इस कार को 10 से 13 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है। बाजार में इसका सीधा मुकाबला हुंडई आई-20 एन लाइन से होगा।
MG Gloster Facelift
ब्रिटिश वाहन निर्माता एमजी मोटर्स की ओर से भी भारतीय बाजार में फुल साइज एसयूवी के फेसलिफ्ट को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक कंपनी की ओर से Gloster एसयूवी के फेसलिफ्ट को पांच जून को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी की ओर से हाल में ही इसके फेसिलफ्ट वर्जन को लॉन्च करने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी गई थी। बाजार में इसका सीधा मुकाबला Toyota Fortuner से होता है।यह भी पढ़ें- June 2024 में Hyundai की इस गाड़ी पर है सबसे ज्यादा वेटिंग पीरियड, जानें कितने ऑर्डर हैं पेंडिंग