Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Ventilated seats: गर्मी से बचें! मात्र इतने कीमत में आती है ये वेंटिलेटेड सीट्स वाली कार, जानें डिटेल्स

आज हम आपके लिए उन कारों की लिस्ट लेकर आए हैं जिनमें वेंटिलेटेड सीट मौजूद होती हैं। आपको बता दें इस लिस्ट में शामिल होने वाली गाड़ियों के नाम Tata nexon Kia sonet Maruti Suzuki XL6 Hyundai Verna Skoda Slavia है।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Sun, 11 Sep 2022 11:43 AM (IST)
Hero Image
Ventilated seats: गर्मी से बचें! मात्र इतनी कीमत में आती है ये वेंटिलेटेड सीट्स वाली कार,

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। कार में एयर कंडीशनिंग सबसे महत्वपूर्ण सुविधाओं में से एक है, लेकिन इंटीरियर को जल्दी से ठंडा करने के लिए आज के समय में कई कार में वेंटिलेटेड सीट्स आ रही है। ऐसे में आज हम आपके लिए उन कारों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनमें वेंटिलेटेड सीट मौजूद होती हैं।

टाटा नेक्सन (Tata nexon)

Tata nexon XZ+ (P) वेरिएंट वेंटिलेटेड सीट्स के साथ आती है। वहीं इसकी कीमत की बात करे तो इसकी कीमत 11.74 लाख (एक्स-शोरूम) है। Nexon पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन के साथ आती है। इसके साथ ही इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स के ऑप्शन आते है।

किआ सोनेट (Kia sonet)

Kia sonet के HTX+ वेरिएंट में वेंटिलेटेड सीटें मिलती है। इस वेरिएंट की कीमत 12.09 लाख रुपए है। कॉम्पैक्ट SUV HTX+ ट्रिम में दो इंजन ऑप्शन 1.0L टर्बो-पेट्रोल और 1.5L टर्बो-डीजल में मिलता है। इसके अलावा इसमें ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी उपलब्ध है।

मारुति सुजुकी XL6 (Maruti Suzuki XL6)

इस लिस्ट में शामिल होने वाली मारुति सुजुकी xl6 भी है। इसके अपडेटेड मॉडल अल्फा+ट्रिम में वेंटिलेटेड सीट्स आती हैं। इसकी कीमत 12.89 लाख रुपये है। इसमें आपको 6-स्पीड एटी गियरबॉक्स भी मिलता है।  स्टिक शिफ्ट का ऑप्शन भी इसमें मिलता है।

हुंडई वेरना (Hyundai Verna)

दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी की ये कार एसएक्स (ओ) ट्रिम में वेंटिलेटेड सीट्स मिलती है। इसकी कीमत 12.97 लाख रूपये है। Verna तीन इंजन विकल्पों के साथ आती है - 1.5L NA पेट्रोल, 1.0L टर्बो-पेट्रोल, और 1.5L डीजल। इसके साथ ही इसमें 4 ट्रांसमिशन 6-स्पीड एमटी, आईवीटी, 7-स्पीड डीसीटी, और 6-स्पीड एटी का ऑप्शन मिलता है।

स्कोडा स्लाविया (Skoda Slavia)

भारतीय बाजार में स्कोडा स्लाविया मिड साइज सेडान सेगमेंट में हुंडई वेरना, होंडा सिटी और मारुति सियाज को टक्कर दे रही है। इस कार में आपको वेंटिलेटेड सीट्स भी मिलती है। आपको बता दें इस वेरिएंट की कीमत 15.93 लाख रुपये है।