IPL में दिख रहा TATA की इस EV का जलवा, किफायती कीमत में आती है ये कार
मैच के दौरान आप कई जगहों पर टियागो ईवी नाम की विज्ञापन देख सकते हैं। लाखों की संख्या में लोग आईपीएल देखने जाते हैं। वहीं अगर उनके सामने इलेक्ट्रिक व्हीकल या फिर उसका नाम दिखाई देता है तो लोगों के मन में इसके प्रति विश्वास बढ़ना तय है। (जागरण फोटो)
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Sun, 02 Apr 2023 11:02 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय कार निर्माता टाटा मोटर्स साल 2018 से ही IPL के सबसे बड़े स्पॉन्सर्स में से एक है। हर आईपीएल में टाटा अपनी गाड़ियों की कई रेंज को मैच के दौरान शोकेस करती है। कंपनी ने इस बार कुछ अलग किया है। इस बार आईपीएल में इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने और उसके प्रति विश्वास पैदा करने के लिए टाटा ने मैच के दौरान टियागो ईवी को प्रदर्शन के लिए रखा है।
कई विज्ञापन में दिख रहा टियागो ईवी का नाम
मैच के दौरान आप कई जगहों पर टाटा टियागो ईवी नाम की विज्ञापन देख सकते हैं। लाखों की संख्या में लोग आईपीएल देखने जाते हैं। वहीं अगर उनके सामने इलेक्ट्रिक व्हीकल या फिर उसका नाम दिखाई देता है तो जाहिर सी बात है कि लोगों के मन में इसके प्रति विश्वास बढ़ना तय है।इससे पहले इन गाड़ियों का किया गया था प्रदर्शन
इससे पहले हुई आईपीएल मैच में टाटा ने Nexon, Harrier, Safari और Altroz जैसे मॉडल शामिल थे। लेकिन इस साल कार निर्माता ने अपने एंट्री-लेवल EV को अपने आधिकारिक वाहन के रूप में पेश करने का फैसला किया है। हालांकि आकार में छोटा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि टियागो ईवी आसपास के सबसे लोकप्रिय इलेक्ट्रिक वाहनों में से एक है।टाटा टियागो ईवी
सेफ्टी के मामले में कार को Tata Punch, Tata Nexon और Altroz के साथ तीन पांच सितारा सुरक्षा रेटिंग मिली है। टियागो ईवी भी अधिक पीछे नहीं है क्योकि यह 4-स्टार ग्लोबल एनसीएपी रेटेड टियागो प्लेटफॉर्म पर आधारित है।Tiago EV में फ्रंट एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, डायनामिक गाइडलाइंस के साथ रिवर्स कैमरा, i-TMPS और IP67-रेटेड बैटरी पैक और मोटर भी है।
Tata Tiago EV में दो बैटरी पैक का ऑप्शन मिलता है। इसमें एक छोटा 19.2kWh बैटरी पैक और एक बड़ा 24kWh बैटरी पैक है। इसके साथ ही इसमें एक फास्ट चार्जिंग भी मिलती है जिसमें दोनों बैटरी पैक को 50kW फास्ट चार्जर के साथ चार्ज किया जा सकता है। इसे 57 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।