Move to Jagran APP

कार नहीं फौलाद थी ऋषभ पंत की गाड़ी, मर्सिडीज का ये सेफ्टी फीचर्स आया काम

Rishabh Pant car accident प्री-सेफ फीचर एक्टिवेट ही गाड़ी ऑटोमैटिक सेल्फ डिफेंस मोड में चली जाती है जिसका रिजल्ट पोटेंसियल और लाइफ सेविंग की तरह होता है। प्री-सेफ फीचर का काम किसी भी इमरजेंसी का सामना करना है। यह सिस्टम एक्सीडेंट के दौरान खुद ब खुद एक्टिवेट हो जाता है

By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Fri, 30 Dec 2022 03:51 PM (IST)
Hero Image
बड़े कमाल का है मर्सिडीज प्री-सेफ फीचर
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। सुबह-सुबह ऋषभ पंत की सड़क दुर्घटना की खबर ने भारतीयों को एक पल के लिए सदमें में डाल दिया। हर जगह उनकी रोड एक्सीडेंट की चर्चा हो रही है। एक्सिडेंट इतना जोरदार था कि डिवाइडर से टकराने के बाद पंत की में आग लग गई और धू-धूकर जलने लगी। इस समय सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें और वीडियोज तेजी से शेयर हो रहे हैं। सब कार की तारीफ कर रहे हैं। क्योंकि, वीडियो और तस्वीर को देखकर किसी को यकीन नहीं होगा कि इसमें से कोई जिंदा बच पाएगा। हालांकि, इस लग्जरी कार में मर्सिडीज प्री-सेफ फीचर ने भी दुर्घटना के दौरान अहम रोल निभाया होगा।

मर्सिडीज प्री-सेफ फीचर

मर्सिडीज प्री-सेफ फीचर का काम किसी भी इमरजेंसी का सामना करना है। यह सेफ्टी सिस्टम एक्सीडेंट के दौरान खुद ब खुद एक्टिवेट हो जाता है। कार टकराने और टकरा कर स्किड करने की स्थिति में ये फीचर अपने सेंसर और व्यापक नेटवर्क से अपने आप एक्टिवेट हो जाता है। प्री-सेफ मोड ऑन होते ही गाड़ी के सभी शीशे, सनरूफ अपने आप सेकेंडों में बंद हो जाती है।

इसके अलावा, पैसेंजर सीट और फ्रंट सीट पर सीट बेल्ट लगाए व्यक्ति की सीट बेल्ट ऑटोमैटिक टाइट हो जाती है। प्री-सेफ फीचर एक्टिवेट ही गाड़ी ऑटोमैटिक सेल्फ डिफेंस मोड में चली जाती है, जिसका रिजल्ट पोटेंसियल और लाइफ सेविंग की तरह होता है।

PRESAFE न केवल आपके Mercedes-Benz की सेफ्टी सिस्टम को ऑप्टिमाइज करता है बल्कि यह ड्राइवर और पैसेंजर की सेफ्टी का भी ध्यान रखता है। कुछ चुनिंदा मॉडल्स PRESAFE® साउंड फीचर से लैस होते हैं। जिनका काम कार क्रैश के दौरान ऐसी ध्वनी देना है, जिससे एक्सीडेंट के दौरान होने वाले हानिकारक शोर से हिफाजत हो सके। ताकि, इसके जोर से दुर्घटना के दबाव से बचाया जा सके।

यह भी पढ़ें

Rishabh Pant Car Accident: एक्सीडेंट होते ही लॉक हो गई ऋषभ पंत की कार, फिर लगी आग; आप भी जानिए इसकी वजह

Rishabh Pant Accident: एक्सीडेंट के बाद बुरी तरह जल गई कार, वे सेफ्टी फीचर्स जिन्होंने बचाई ऋषभ पंत की जान