पलक झपकते ही रफ्तार पकड़ लेती हैं ये हैचबैक कारें, इंजन ऐसा दमदार कि देखकर रह जाएंगे हैरान
Mini Cooper SE में 32.6 kWh का बैटरी पैक है। यह 50 KW फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है और इसे केवल 30 मिनट में फास्ट चार्जर से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। यह 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड महज 7.3 सेकेंड में पकड़ लेती है।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Thu, 22 Sep 2022 11:46 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। HATCHBACK CAR: भारतीय बाजार में आज के दिनों में एक से बढ़कर एक हैचबैक कारें मौजूद हैं। अगर आप अपने लिए हैचबैक कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए टॉप हैचबैक कारों की लिस्ट लेकर आए हैं।
Mercedes Benz - AMG A 45 S 4MATIC+
भारतीय बाजार में पिछले साल मर्सिडीज बेंज ने अपनी AMG A 45 S 4MATIC+ हैचबैक कार को 79.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया था। इसमें 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है जो 421 bhp और 500 nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड महज 3.9 सेकेंड में पकड़ सकती है।
ये भी पढ़ें- Navratri 2022 में इन कारों पर मिल रहा छप्पर फाड़ के डिस्काउंट; बचा सकते हैं 54,000 रुपये,
देखें ऑफर्सइंडोनेशिया में होंडा 2023 CBR250RR के अपडेटेड वर्जन का टीजर हुआ जारी