Move to Jagran APP

30 लाख रुपये तक की कीमत में मिलती हैं ये 3 सुपरस्पोर्ट बाइक्स

जानें ऐसी तीन सुपर स्पोर्ट बाइक्स के बारे में जिनमें 1000CC का इंजन लगा है और भारतीय सड़कों पर इन्हें शायद ही देखा हो

By Ankit DubeyEdited By: Updated: Sun, 17 Sep 2017 11:01 AM (IST)
Hero Image
30 लाख रुपये तक की कीमत में मिलती हैं ये 3 सुपरस्पोर्ट बाइक्स

नई दिल्ली (जेएनएन)। भारत में ज्यादातर टू-व्हीलर्स निर्माता कंपनियां हर सेगमेंट की स्पोर्ट्स बाइक बनाने में जुटी हुई हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि देश में हर कोई स्पोर्ट्स बाइक का शौकीन होता जा रहा है। खासकर युवाओं के प्रति इन बाइक्स का आकर्षण इतना बढ़ता जा रहा है कि हर कोई इनकी सवारी करना चाहता है। आज हम आपको अपनी खबर में ऐसी तीन सुपर स्पोर्ट बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें 1000CC का इंजन लगा है और भारतीय सड़कों पर इन्हें शायद ही देखा हो।

1. कावासाकी निंजा H2
कीमत - 29,10,000 रुपये

कावासाकी निंजा एच2 में 998CC, लिक्विड कूल्ड सुपरचार्ज्ड इन-लाइन फोर-सिलेंडर इंजन लगा है। यह इंजन 197bhp की पावर और 134Nm का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक का इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

2. BMW S1000 RR
कीमत - 27,55,446 रुपये

बीएमडब्ल्यू एस1000 आरआर में भले ही सुपरचार्ज्ड इंजन न दिया गया हो लेकिन इसमें निंजा एच2 वाली सभी टेक्नोलॉजी दी गई हैं। इस बाइक में 999CC, लिक्विड-कूल्ड, इन-लाइन फोर-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 193bhp की पावर और 112Nm का टॉर्क जनरेट करता है। 6 स्पीड गियरबॉक्स वाली यह बाइक 17 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस बाइक की टॉप स्पीड 303km है।

3. अप्रिलिया RSV4 RF
कीमत - 26,83,560 रुपये

अप्रिलिया आरएसवी4 में ओहलिंस फॉर्क, अप्रिलिया परफॉर्मेंस राइड कंट्रोल, फुल राइड बाई वायर, इलेक्ट्रॉनिक इंजन मैनेजमेंट सिस्टम, अप्रिलिया व्हीली कंट्रोल, अप्रिलिया लॉन्च कंट्रोल और अप्रिलिया क्विक स्विफ्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 999CC, लिक्विड-कूल्ड वी4 इंजन लगा हुआ है। यह इंजन 198bhp की पावर और 115Nm का टॉर्क जनरेट करता है। 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस इस बाइक की टॉप स्पीड 300 किमी प्रति घंटा है।