Move to Jagran APP

फेस्टिव सीजन में इन 10 मिडसाइज SUV पर बंपर डिस्काउंट, लिस्ट में Jeep से लेकर Tata की गाड़ियां शामिल

Festival Offers on Suvs भारत में फेस्टिव सीजन शुरू होते ही गाड़ियों पर डिस्काउंट ऑफर भी आने शुरू हो गए हैं। अभी तक टाटा मोटर्स किआ मारुति महिंद्रा जीप समेत बाकी कंपनियों ने भी सितंबर 2024 के लिए डिस्काउंट ऑफर ला दिया है। हम यहां पर आपको मिडसाइज SUV पर मिल रही 10 सबसे बड़ी छूट के बारे में बता रहे हैं।

By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Mon, 09 Sep 2024 06:00 PM (IST)
Hero Image
त्यौहारी सीजन में 10 मिडसाइज़ SUV पर छूट।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है। इस फेस्टिव सीजन में कार निर्माता कंपनियां अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए कोशिश में लग गई है। देशभर में तकरीबन सभी कार निर्माता कंपनियों ने डिस्काउंट ऑफर जारी कर दिया है, जिसमें टाटा मोटर्स, किआ, मारुति, महिंद्रा, जीप समेत और भी डीलरशिप मिडसाइज SUV पर भारी छूट दे रही है। हम यहां पर आपको इस महीने ऐसी 10 मिडसाइज़ एसयूवी के बारे में बता रहे हैं जिसपर सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है।

Indian SUVs festival offers

Jeep Compass

जीप इंडिया कंपास पर 3.15 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। जिसमें 2.5 लाख रुपये तक की नकद छूट शामिल है। यह 18.99 लाख रुपये से 28.33 लाख रुपये की कीमत के बीच आती है। इसके टॉप-स्पेक मॉडल एस वेरिएंट में 4x4 ऑप्शन मिलता है।

यह भी पढ़ें- फेस्टिव सीजन से पहले मारुति दे रही Ignis से Ciaz पर बचत का मौका, Jimny पर भी मिल रहा लाखों का डिस्‍काउंट

Volkswagen Taigun

वोक्सवैगन टाइगन पर 3.07 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है। इसके 1.0-लीटर इंजन वाली पर 60,000 रुपये से 1.25 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। भारत मे इसकी एक्स-शोरूम कीमत 11.70 लाख रुपये से 20 लाख रुपये तक है।

Mahindra XUV400

XUV400 के टॉप-स्पेक EL Pro वैरिएंट पर 3 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है। इसके EL Pro वैरिएंट 34.5kWh बैटरी वाली पर थोड़ा कम छूट मिल रही है। Mahindra XUV400 की एक्स-शोरूम कीमत 16.74 लाख रुपये से 17.49 लाख रुपये तक है।

Jeep Meridian

जीप मेरिडियन पर कुल लाभ 2.8 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। जिसमें 2 लाख रुपये नकद छूट शामिल है। इसकी भारत में कीमत 30 लाख रुपये से 37.14 लाख रुपये की कीमत के बीच है। यह सेवन-सीट एसयूवी है।

यह भी पढ़ें- हुंडई दे रही 2 लाख तक का डिस्काउंट, i10 Nios से लेकर Hyundai Tucson तक शामिल

Tata Safari

टाटा सफारी पर कुल 1.65 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है। जिसमें 25,000 रुपये एक्स्ट्रा नकद छूट शामिल है। इसके Pure + S और Pure + S पर भी डिस्काउंट मिल रहा है। टाटा सफारी की एक्स-शोरूम कीमत 15.49 लाख रुपये से लेकर 27.34 लाख रुपये तक है।

Tata Harrier

टाटा हैरियर पर कुल 1.45 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके MY2023 यूनिट पर 25,000 रुपये की एक्स्ट्रा छूट मिल रही है। वहीं, इसके लोअर और टॉप-स्पेक वेरिएंट पर क्रमशः 70,000 रुपये और 50,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। टाटा हैरियर की एक्स-शोरूम कीमत 14.99 लाख रुपये से 26.44 लाख रुपये तक है।

Kia Seltos

किआ सेल्टोस पर कुल 1.3 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है। इस डिस्काउंट में नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और एक्सेसरीज पैकेज शामिल है। सेल्टोल 10.90 लाख रुपये से लेकर 20.37 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर आती है।

Maruti Grand Vitara

मारुति ग्रैंड विटारा पर 1.28 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। हाइब्रिड रेंज पर 1.28 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है। यह 18.43 लाख रुपये से 19.93 लाख रुपये की कीमत के बीच आती है। इसके माइल्ड-हाइब्रिड लाइन-अप और CNG वेरिएंट पर अधिकतम छूट क्रमशः 73,100 रुपये और 33,100 रुपये की छूट मिल रही है। इनकी कीमत 18.43-19.93 लाख रुपये की कीमत के बीच है।

Hyundai Alcazar

हुंडई अल्काजार पर 90,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। यह डिस्काउंट आउटगोइंग मॉडल पर मिल रहा है। हुंडई की यह गाड़ी एक्स-शोरूम कीमत 16.77 लाख रुपये से लेकर 21.28 लाख रुपये तक है।

Honda Elevate

होंडा एलिवेट पर 75,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। यह डिस्काउंट अप्रैल 2024 से पहले निर्मित यूनिट पर लागू है। अप्रैल के बाद बनी एलिवेट एसयूवी पर 65,000 रुपयेका छूट मिल रहा है। यह 11.91 लाख रुपये से 16.51 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत के बीच आती है।

यह भी पढ़ें- हीरो की गाड़ियां पर बंपर डिस्काउंट, तीन हजार से लेकर 21,000 रुपये तक की छूट