ये हैं भारत में बिकने वाली टॉप 10 कारें, मारुति सुजुकी के 6 मॉडल इसी में शामिल
मारुति सुजुकी इंडिया ने जुलाई महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाले यात्री वाहनों की सूची में 6 मॉल्स के साथ जगह बनाई हुई है
By Ankit DubeyEdited By: Updated: Wed, 22 Aug 2018 09:00 AM (IST)
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने जुलाई महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाले यात्री वाहनों की सूची में 6 मॉडल्स के साथ जगह बनाई हुई है। इसमें पहले स्थान पर मारुति सुजुकी की डिजायर मौजूद है, जिसने जुलाई महीने में 25,647 यूनिट्स की बिक्री की है। इसके बाद कंपनी की एंट्री लेवल हैचबैक ऑल्टो 23,371 यूनिट्स के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है। वहीं, तीसरे स्थान पर कंपनी की कॉम्पैक्ट हैचबैक स्विफ्ट 19,993 यूनिट्स के साथ मौजूद है।
मारुति सुजुकी की प्रीमियम कॉम्पैक्ट हैचबैक बलेनो चौथे स्थान पर 17,960 यूनिट्स के साथ मौजूद है। पिछले साल बलेनो जुलाई महीने में 19,153 यूनिट्स के साथ दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही थी।मारुति की वैगन आर मॉडल 14,339 यूनिट्स के साथ जुलाई 2018 में पांचवे स्थान पर है। इससे बीते वर्ष समान अवधि में यही कार 16,301 यूनिट्स के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद थी।
इसके अलावा मारुति विटारा ब्रेजा ने अच्छे खासे अन्तर के साथ हुंडई क्रेटा को पीछे छोड़ दिया है। मारुति सुजुकी ने जुलाई 2018 में विटारा ब्रेजा की 14,181 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि हुंडई क्रेटा की 10,423 यूनिट्स की बिक्री हुई है। इसमें विटारा ब्रेजा छठें स्थान पर मौजूद है, जबकि क्रेटा नौवें स्थान पर है।
इनके अलावा हुंडई एलीट i20 और ग्रैंड i10 सातवें और आठवें स्थान पर बनी हुई हैं। हुंडई मोटर इंडिया ने एलीट i20 की 10,822 यूनिट्स और ग्रैंड i10 की 10,775 यूनिट्स की बिक्री की है।
लगातार तीसरे महीने में होंडा की अमेज 10,180 यूनिट्स के साथ टॉप 10 पैसेंजर वाहनों की सूची में आखिरी स्थान पर आई है। यह पहली बार हुआ है कि होंडा अमेज काफी लंबे समय तक टॉप 10 पैसेंजर वाहनों की सूची में शामिल हुई है।यह भी पढ़ें: ये हैं जुलाई 2018 में बिकने वाले टॉप 10 टू-व्हीलर्स, लिस्ट से बाहर हुई यह बाइक