Top 10 SUVs sold in November 2023: पिछले महीने इन एसयूवी का रहा दबदबा, लिस्ट में Nexon से लेकर Exter तक शामिल
Hyundai Venue टाटा नेक्सन और मारुति सुजुकी ब्रेजा जैसे अपने प्रतिद्वंद्वियों से पीछे चल रही है। नवंबर में कार निर्माता ने एसयूवी की 11180 यूनिट्स बेची हैं। यह पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में लगभग 4 प्रतिशत की मामूली बढ़त है। पहली बार टॉप-10 की सूची में प्रवेश करते हुए Hyundai Exter ने पिछले महीने 8325 यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा छुआ है।
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Thu, 07 Dec 2023 06:00 PM (IST)
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार के अंदर लगातार SUVs की मांग बढ़ती जा रही है। नवंबर महीने में भी मार्केट के अंदर सबसे ज्यादा इनकी ही मांग रही। एक ओर शेयर के मामले में मारुति को फायदा हुआ है, वहीं टाटा मोटर्स की 2 पॉपुलर एसयूवी लाइनअप पहली बार एक साथ टॉप-10 की लिस्ट में पहले व दूसरे स्थान पर हैं। अपने इस लेख में हम आपके लिए टॉप-10 एसयूवी की लिस्ट लेकर आए हैं।
Tata Nexon
सितंबर में नए अवतार में लॉन्च होने के बाद, नई नेक्सॉन एसयूवी सेगमेंट में सबसे लोकप्रिय मॉडल बनी हुई है। पिछले महीने 2023 Tata Nexon की 14,916 यूनिट दर्ज की गईं, जो पिछले साल के इसी महीने के दौरान टाटा मोटर्स की बिक्री से लगभग 6 प्रतिशत कम है। इसके बावजूद भी Tata Nexon बिक्री के मामले में पहले स्थान पर है।Tata Punch
टाटा की सबसे छोटी एसयूवी Punch नवंबर में Maruti Suzuki Brezza को पछाड़कर एक स्थान की छलांग लगाकर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। टाटा मोटर्स ने छोटी एसयूवी की 14,383 यूनिट सेल की हैं, जो पिछले साल नवंबर की तुलना में लगभग 19 प्रतिशत अधिक है। इस महीने कार निर्माता ने Punch की 12,131 यूनिट सेल की थीं।
यह भी पढ़ें- Cyclone Michaung: Maruti Suzuki, Mahindra, Audi और Hyundai ने बढ़ाए मदद के हाथ, चक्रवात से बचने में करेंगी मदद
Maruti Brezza
Maruti Brezza अपने सेगमेंट में काफी पॉपुलर है और पिछले महीने इसकी बिक्री में हल्की गिरावट आई है। टॉप-10 की लिस्ट में ब्रेजा एक स्थान गिरकर तीसरे नंबर पर आ गई है। 13,393 यूनिट्स की बिक्री के साथ, ब्रेजा पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में लगभग 18 प्रतिशत की बढ़त हासिल करने में सफल रही। अक्टूबर के त्योहारी महीने के दौरान, Maruti Brezza ने 16,050 घर ढूंढने में कामयाब रही।