Move to Jagran APP

ये हैं जुलाई 2018 में बिकने वाले टॉप 10 टू-व्हीलर्स, लिस्ट से बाहर हुई यह बाइक

देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 10 टू-व्हीलर्स की सूची में होंडा एक्टिवा शीर्ष पर मौजूद है

By Ankit DubeyEdited By: Updated: Fri, 24 Aug 2018 07:24 AM (IST)
Hero Image
ये हैं जुलाई 2018 में बिकने वाले टॉप 10 टू-व्हीलर्स, लिस्ट से बाहर हुई यह बाइक
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 10 टू-व्हीलर्स की सूची में होंडा एक्टिवा शीर्ष पर मौजूद है। जुलाई महीने में होंडा ने एक्टिवा की 286,380 यूनिट्स की बिक्री की है। हालांकि, इससे बीते वर्ष समान अवधि में होंडा एक्टिवा की बिक्री इससे ज्यादा हुई थी।

पहले स्थान पर स्कूटर की मौजूदगी के बाद हीरो मोटोकॉर्प की पॉपुलर बाइक स्प्लेंडर दूसरे स्थान पर मौजूद है। जुलाई महीनें में हीरो स्प्लेंडर की 260,865 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जबकि जुलाई 2017 में स्प्लेंडर की 222,458 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

बता दें, दो साल से अधिक बाजार में लीडरशिप पॉजिशन के बाद मई 2018 में होंडा एक्टिवा को स्प्लेंडर ने बिक्री के मामले में पछाड़ दिया था और एक्टिवा दूसरे स्थान पर आ गई थी, जिसमें कुल स्कूटर की बिक्री 15 महीने के बाद घटी।

मई 2018 में इंडस्ट्री में उलटा ट्रेंड देखा गया क्योंकि स्कूटर की बिक्री में 15 महीनों बाद 1.40 फीसद की गिरावट देखने को मिली थी। मई महीने में 555,467 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

टॉप 10 टू-व्हीलर्स की सूची में जुलाई 2017 में रॉयल एन्फील्ड अपनी क्सालिक 350 के साथ 10वें स्थान पर मौजूद थी, लेकिन जुलाई 2018 में रॉयल एन्फील्ड क्लासिक 350 इस सूची से बाहर हो गई है।

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के मुताबिक हीरो की एचएफ डीलक्स जुलाई महीने में 183,694 यूनिट्स के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है। बता दें, बीते वर्ष समान अवधि में भी एचएफ डिलक्स तीसरे स्थान पर ही मौजूद थी। इसके बाद कंपनी का दूसरा मॉडल पैशन चौथे स्थान पर 88,354 यूनिट्स के साथ मौजूद है। होंडा सीबी शाइन पांचवे स्थान पर पहुंच गई है।

इसके बाद बजाज सीटी मौजूद है जो कि बीते वर्ष इस सूची में नहीं थी। यह बाइक जुलाई महीने में 76,776 यूनिट्स के साथ छठें स्थान पर मौजूद है।

हीरो मोटोकॉर्प का ग्लैमर मॉडल पिछले साल छठे स्थान पर मौजूद था, जो अब जुलाई 2018 में 74,553 यूनिट्स के साथ सातवें स्थान पर आ गया है।

टीवीएस एक्सएल सुपर इकलौती मोपेड है जो जुलाई महीने में 67,106 यूनिट्स के साथ आठवें स्थान पर मौजूद है। इससे बीते वर्ष समान अवधि में 60,589 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

टीवीएस का पॉपुलर स्कूटर जुपिटर नौवें स्थान पर मौजूद है। जुलाई महीने में इसकी 66,632 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जबकि यह जुलाई 2017 में 62,707 यूनिट्स के साथ सातवें स्थान पर मौजूद था।

जुलाई 2018 में बजाज पल्सर 63,388 यूनिट्स के साथ टॉप 10 की सूची में आखिरी स्थान पर मौजूद है। इससे बीते वर्ष समान अवधि में यह 56,953 यूनिट्स के साथ नौवें स्थान पर मौजूद थी।