देश में धुआंधार बिकने वाले वो 10 टायर, जिन्होंने बदल दिया ड्राइविंग एक्सपीरिएंस; विदेश में भी तगड़ी डिमांड
भारत में इस समय तरह तरह की गाड़ियां मौजूद हैं। इन गाड़ियों में टायर देने वाली कंपनियां अलग होते हैं। इस समय भारत में 10 ऐसे बड़े ब्रांड हैं जिसका इंडियन मार्केट में भारी डिमांड है। उनके बारे में यहां बचाने जा रहे हैं। (जागरण फोटो)
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Tue, 09 May 2023 08:00 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इस ऑर्टिकल में आप भारत की शीर्ष 10 टायर कंपनियों के बारे में जानेंगे और यह भी जानेंगे कि वे किस तरह के टायर बनाती हैं और किन वाहनों में उसका इस्तेमाल किया जाता है।
MRF
यदि आप देश में टायरों के सबसे बड़े निर्माता की तलाश कर रहे हैं, तो आपने MRF का नाम तो सुना ही होगा। इसका पूरा नाम मद्रास रबर फैक्ट्री है। 1940 के दशक के मध्य में चेन्नई में एक बैलून फैक्ट्री के रूप में जो शुरू हुआ, एमआरएफ ने निश्चित रूप से एक लंबा सफर तय किया है। ब्रांड न केवल घरेलू बाजार में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी जाना जाता है । एमआरएफ के टायरों का इस्तेमाल मोटरसाइकिल और पैसेंजर व्हीकल में सबसे अधिक किया जाता है।
Apollo
अगर आप 2018 - 2019 के आंकड़ों को देखें, तो कॉमर्सियल सेक्टर में सबसे अधिक अपोलो टायरों का प्रदर्शन रहा है। अपोलो ओई सेगमेंट में सबसे ठोस प्रदर्शनकर्ता रहा है। इसका मतलब है कि अपोलो लगभग सभी श्रेणियों में नए वाहनों पर मूल फिटमेंट के रूप में देश में टायरों की सबसे बड़ी मात्रा बेचता है। इस कंपनी का मुख्यालय
हरियाणा के गुरुग्राम है बेस्ड है। अपोला दोपहिया, पैसेंजर व्हीकल, ऑफ रोड व्हिकल, कॉमर्सियल व्हीकल के लिए सबसे अधिक टायरें बनाती है।
Bridgestone
Bridgestone 1996 से भारतीय बाजार में है और इस प्रकार यह एक प्रसिद्ध ब्रांड है। हालांकि इस कंपनी के पास टायरों की बड़ी रेंज नहीं है इसलिए इस ब्रांड की इंडियन मार्केट में अच्छी पकड़ है। ब्रिजस्टोन पैसेंजर कार और एसयूवी टायर बेचता है, जबकि ब्रिजस्टोन कमर्शियल बैनर के तहत यह ट्रकों और बसों के टायर भी बेचता है।