Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगले साल लॉन्च होंगी ये शानदार सेडान कारें, Honda से लेकर Maruti की गाड़ियों के नाम शामिल

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Fri, 17 Nov 2023 09:30 PM (IST)

    Top Upcoming Sedan 2024 फरवरी 2024 में संभावित लॉन्च होने वाली स्विफ्ट डिजायर सेडान कार का केबिन पहले से स्मार्ट हो जाएगा। इसके केबिन में एक स्मार्ट प्रो + टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा जिसमें वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी सुजुकी वॉयस असिस्ट और ओवर -द-एयर (ओटीए) कैपेबिलीटिज शामिल हैं। इसके अलावा अगले साल हुंडई वरना एन लाइन भी लॉन्च हो सकती है। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    Top 2 upcoming Sedan Car In Next Year (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। अगले साल क्या आप नई सेडान कार खरीदने प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। क्योंकि इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं साल 2024 में लॉन्च होने वाली संभावित सेडान कारों के बारे में। इस लिस्ट में मारुति से लेकर हुंडई तक की गाड़ियों के नाम शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NEW-GEN MARUTI DZIRE

    मारुति सुजुकी अपनी लोकप्रिय डिजायर कॉम्पैक्ट सेडान की अगली पीढ़ी का अनावरण करने के लिए तैयार है, जिसके 2024 के अप्रैल और मई के बीच सड़कों पर आने की उम्मीद है। नए मॉडल के इंटीरियर और एक्सटीरियर में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। कयास लगाया जा रहा है कि इसमें 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन ऑफर किया जा सकता है, जो संभावित रूप से स्ट्रांग हाइब्रिड हो सकता है। उम्मीद की जा रही है कि ये अपकमिंग सेडान 35kmpl और 40kmpl के बीच माइलेज दे सकती है।

    फरवरी 2024 में संभावित लॉन्च होने वाली स्विफ्ट डिजायर सेडान कार का केबिन पहले से स्मार्ट हो जाएगा। इसके केबिन में एक स्मार्ट प्रो + टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा, जिसमें वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, सुजुकी वॉयस असिस्ट और ओवर -द-एयर (ओटीए) कैपेबिलीटिज शामिल हैं।

    HYUNDAI VERNA N LINE

    HYUNDAI VERNA N LINE को 2024 में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि कंपनी की ओर से इस पर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। इस गाड़ी को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। अपकमिंग सेडान कार अधिक स्पोर्टियर हो सकती है। एन लाइन वेरिएंट में एसएक्स (ओ) ट्रिम की याद दिलाते हुए रेड ब्रेक कैलिपर्स और अलॉय व्हील्स जैसी विशिष्ट विशेषताएं प्रदर्शित होने की उम्मीद है।

    अपकमिंग सेडान एक स्पोर्टी लुक और डिजाइन को शोकेस करेगी। जिसमें 'चेकर्ड फ़्लैग' डिज़ाइन से प्रेरित एक संशोधित ग्रिल, लाल लहजे के साथ एक विशिष्ट स्टाइल वाला बम्पर, एन लाइन का लोगा, ड्यूल एक्सजॉस्ट पाइप ऑफर किये जाएंगे। इस स्पोर्टी थीम के केबिन में विस्तारित होने की उम्मीद है, जो एक शानदार ड्राइविंग एक्सपीरिएंस देगी।

    comedy show banner
    comedy show banner