400 सीसी में आने वाली इन बाइक्स का बढ़ रहा क्रेज, महीने भर में मिली थी 15 हजार से अधिक बुकिंग
इस मोटरसाइकिल का प्रोडक्शन महाराष्ट्र में बजाज ऑटो की चाकन सुविधा में किया जाता है जिसकी वर्तमान में प्रोडक्शन 5000 यूनिट प्रति माह है। बाइक तीन पेंट ऑप्शन के साथ आती है। स्टॉर्म ग्रे के साथ कैस्पियन ब्लू फैंटम ब्लैक के साथ कार्निवल रेड और स्टॉर्म ग्रे के साथ फैंटम ब्लैक। कीमत की बात करें तो वर्तमान में इसकी कीमत 1 लाख 33 हजार रुपये एक्स-शोरूम है।
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Mon, 16 Oct 2023 07:59 AM (IST)
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप पावरफुल इंजन से लैस बाइक की तलाश कर रहे हैं तो आपको के लिए 400सीसी बाइक बेस्ट ऑप्शन है। इस समय 400 सीसी का मार्केट बेहद ताजा है। इस सगमेंट में स्पोर्ट्स बाइक से लेकर स्क्रैम्बलर बाइक्स तक के नाम शामिल हैं।
Triumph speed 400
riumph Speed 400 इस साल की सबसे प्रमुख लॉन्च में से एक है जिसे केवल 1 महीने में 15000 से अधिक की बुकिंग मिल गई है। आपको बता दें भारत में ब्रिटिश निर्माता की सबसे किफायती मोटरसाइकिल में से एक है जिसे बजाज ऑटो के साथ मिलकर डिवेलप किया गया है। इस मोटरसाइकिल का प्रोडक्शन महाराष्ट्र में बजाज ऑटो की चाकन सुविधा में किया जाता है, जिसकी वर्तमान में प्रोडक्शन 5,000 यूनिट प्रति माह है। बाइक तीन पेंट ऑप्शन के साथ आती है। स्टॉर्म ग्रे के साथ कैस्पियन ब्लू, फैंटम ब्लैक के साथ कार्निवल रेड और स्टॉर्म ग्रे के साथ फैंटम ब्लैक। कीमत की बात करें तो वर्तमान में इसकी कीमत 1 लाख 33 हजार रुपये एक्स-शोरूम है।
Kawasaki Ninja ZX-4R
आक्रामक दिखने वाली स्पोर्ट्सबाइक को पावर देने के लिए 399 सीसी का लिक्विड-कूल्ड, फोर-स्ट्रोक इन-लाइन इंजन का इस्तेमाल किया गया है। ये पावरट्रेन स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। इसका इंजन 14,500 आरपीएम पर 76 बीएचपी की अधिकतम पावर देने में सक्षम है और इसे 79 बीएचपी तक बढ़ाया जा सकता है। इंजन 13,000 आरपीएम पर 39 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। इसकी वजह से ये 400 सीसी सेगमेंट में सबसे शक्तिशाली मॉडल है। 11 सितंबर को कंपनी ने Ninja ZX-4R को 8.49 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया था।Triumph scrambler 400X
इसमें 398cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 8000 आरपीएम पर 39.5 बीएचपी की पावर और 6500 आरपीएम पर 37.5 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को टॉर्क-असिस्ट क्लच के जरिए 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। ये बाइक्स एक छोटी एलसीडी स्क्रीन, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, राइड-बाय-वायर और डुअल-चैनल एबीएस के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल से सुसज्जित हैं।
इसकी शुरुआती कीमत 1 लाख 63 हजार रुपये के आस पास एक्स-शोरूम है। Scrambler 400X का व्हीलबेस भी रोडस्टर की तुलना में थोड़ा लंबा है और इसका वजन 170 किलोग्राम है जो Speed 400 से 9 किलोग्राम अधिक है। बाइक के फ्रंट में 320 मिमी बड़ी ब्रेक डिस्क भी मिलती है।