Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

लोगों को सबसे अधिक पसंद आती है TATA की ये तीन धांसू गाड़ियां,जानें इनमें क्या कुछ खास

आज हम आपके लिए टाटा की 3 सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं। (Top 3 best selling Tata Cars) भारतीय बाजार में टाटा की सबसे अधिक बिकने वाली कार में एक नेक्सन है। इस कार के केबिन को कंपनी ने नए तरह से डिजाइन किया है। ये कई पावरट्रेन ऑप्शन में आती है। इसमें पेट्रोल डीजल इलेक्ट्रिक मिलता है।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Fri, 17 Nov 2023 09:03 AM (IST)
Hero Image
TATA की 3 सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ियों की लिस्ट

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Best Selling Tata Cars भारतीय बाजार में टाटा सबसे अधिक गाड़ियों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। आज हम आपके लिए टाटा की 3 सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं। इन कारों में आपको कई दमदार फीचर्स भी मिलते हैं। चलिए आपको इसके बारे में और अधिक जानकारी देते हैं।

Tata Nexon

भारतीय बाजार में टाटा की सबसे अधिक बिकने वाली कार में एक नेक्सन है। ये कई पावरट्रेन ऑप्शन में आती है। इसमें पेट्रोल, डीजल, इलेक्ट्रिक मिलता है। इस कार के केबिन को कंपनी ने नए तरह से डिजाइन किया है। इसमें आपको नए टच स्क्रीन सेट अप, टू -स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलता है।

इस कार में फीचर्स के तौर पर 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, दूसरी स्क्रीन के तौर पर 10.25 इंच का फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,  360-डिग्री कैमरा, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एयर प्यूरिफायर, 6 एयरबैग, ईएससी, सभी सीटों के लिए तीन-पॉइंट सीट बेल्ट मिलता है। ये कार 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ आती है।

Tata Punch

आपको बता दें, टाटा की सबसे छोटी एसयूवी टाटा पंच है। पंच टाटा की दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली कार है। टाटा पंच केवल पेट्रोल और सीएनजी ऑप्शन के साथ आती है। इसकी कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होती है। सेफ्टी के मामले में इस कार को 5 स्टार रेटिंग मिली है। इसमें कई दमदार फीचर्स भी है। ये एक 5 सीटर कार है। इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है।

इसमें फीचर्स के तौर पर 7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, ऑटो एयर कंडीशनिंग, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और क्रूज कंट्रोल, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर डिफॉगर, रियर पार्किंग सेंसर, रियर-व्यू कैमरा और ISOFIX एंकर मिलता है।

Tata Altroz

Tata Altroz कंपनी की तीसरी सबसे अधिक बिकने वाली कार में से एक है। इसमें पेट्रोल, डीजल और सीएनजी का ऑप्शन मिलता है। इस कार की कीमत 6,59,900 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं। इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल, 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.2 लीटर पेट्रोल -सीएनजी और 1.5 लीटर का डीजल ऑप्शन मिलता है।

इसमें सेफ्टी के लिए रियर पार्किंग सेंसर और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट , डुअल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, कॉर्नरिंग स्टेबिलिटी कंट्रोल, ब्रेक स्वे कंट्रोल मिलता है।

यह भी पढ़ें-

एंट्री लेवल हैचबैक कार Maruti Ignis पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, 75 हजार रुपये तक की होगी भारी बचत