Move to Jagran APP

युवाओं के लिए बेहतरीन हैं ये बाइक्स, हाई परफॉर्मेंस के साथ माइलेज भी कमाल

पहले की तुलना में TVS Apache RTR 160 को काफी अपडेट सुविधाओं के साथ पेश किया गया है। आपको बता दें बाइक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल राइड मोड और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आती है। हालांकि इसका राइड मोड पूरी रेंज (ड्रम और डिस्क) में आता है।

By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Tue, 10 Jan 2023 09:14 AM (IST)
Hero Image
माइलेज के साथ साथ बजट फ्रैंडली बाइक (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। 160 सीसी सेगमेंट में आने वाली बाइक्स को आप बेस्ट बाइक बोल सकते हैं, क्योंकि इस सेगमेंट की बाइक्स परफार्मेंस और माइलेज के साथ साथ बजट फ्रैंडली होती हैं। अगर आप भी इसी तरह किसी बाइक की तलाश कर रहे हैं तो आपको इस खबर के माध्यम उन्हीं कुछ खास बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

TVS Apache RTR 160

पहले की तुलना में TVS Apache RTR 160 को काफी अपडेट सुविधाओं के साथ पेश किया गया है। आपको बता दें बाइक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, राइड मोड और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आती है। हालांकि इसका राइड मोड पूरी रेंज (ड्रम और डिस्क) में आता है, लेकिन SmartXonnect केवल टॉप-स्पेक वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके साथ ही इसमें आपको टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और नोटिफिकेशन अलर्ट और वॉयस असिस्ट की सुविधा भी मिलती है।

पुराने TVS Apache RTR 160 की कीमत ड्रम ब्रेक मॉडल की कीमत 1,13,740 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है, और डिस्क ब्रेक की कीमत 1,16,740 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) थी। इसी बीच नए मॉडल की कीमत राइड मोड के साथ ड्रम ब्रेक मॉडल के लिए 1,17,790 रुपये और डिस्क ब्रेक मॉडल के लिए 1,21,290 रुपये, 1,24,590 रुपये (दोनों एक्स-शोरूम दिल्ली) है।

CB Honda 160R

इंजन- CB Honda 160R के इंजन की बात करें तो, इसमें पावर के लिए 162.71 सीसी, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SI BS-4 इंजन दिया गया है, जो 8500 आरपीएम पर 14.9 bhp की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 14.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। CB Honda 160R की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1.09 लाख रुपये है।

Bajaj Pulsar NS160

बजाज पल्सर NS160 में पावर के लिए 160.3 सीसी का ऑयल कूलड, 4-स्ट्रोक, SOHC, 4-वाल्व DTS-i इंजन दिया गया है, जो 8500 आरपीएम पर 15.5PS की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 14.6Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

यह भी पढ़ें

रास्ते में खत्म हो जाए गाड़ी का तेल तो आजमाएं ये सदाबहार देसी तरीका, आसानी से पहुंच जाएंगे पेट्रोल-पंप

Toyota Hilux की बुकिंग हुई फिर से शुरू, जानिए कीमत और फीचर्स डिटेल