ये हैं ABS सिस्टम वाली 3 पॉपुलर बाइक्स, कीमत 1 लाख रुपये
अगर आपका बजट 1 लाख रुपये है और आप एक ABS तकनीक वाली बाइक लेने का मन बना रहे हैं तो यहां हम आपको 3 ऐसी ही बाइक्स के बारे में बता रहे हैं.
नई दिल्ली (जेएनएन)। मार्किट में इन दिनों एक से बढ़कर एक बाइक्स आ रही हैं, हर जरूरत के हिसाब से ऑप्शन काफी हैं। अगर आपका बजट 1 लाख रुपये है और आप एक ABS तकनीक वाली बाइक लेने का मन बना रहे हैं तो यहां हम आपको 3 ऐसी ही बाइक्स के बारे में बता रहे हैं...
TVS अपाचे 180(ABS)
कीमत: 91,647
अपाचे 180 अपने स्पोर्टी स्टाइल और सॉलिड बॉडी के लिए जानी जाती है। अब चूंकि यह एक तेज बाइक है, इसलिए अब यह ABS सिस्टम के साथ मार्किट में उपलब्ध है, और इसे अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है। इंजन की बात करें तो बाइक में लगा है 177.4cc का 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन, यह इंजन 17.03 bhp की पावर और 15.5Nm का टॉर्क देता है। बाइक में 5 स्पीड गियर लगे हैं। इसके फ्रंट टायर में 270mm का डिस्क ब्रेक लगा है जोकि ABS और RLP के साथ है, जबकि इसके रियर में 200mm का डिस्क ब्रेक लगा है। अपाचे 180 बिना ABS सिस्टम के भी मार्किट में उपलब्ध है। इसलिए ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से बाइक को चुन सकते हैं।
जिक्सर SF (ABS)
कीमत: 95,599 रुपये से शुरू
एक लम्बे इंतजार के बाद सुजुकी ने अपनी फुल फेयर्ड बाइक जिक्सर SF को ABS सिस्टम के साथ मार्किट में उतारा है, साथ ही इसमें अब फ्यूल इंजेक्शन तकनीक भी मिलेगी जबकि कार्बोरेटर (स्टैण्डर्ड) में भी उपलब्ध होगी। दिल्ली में इस बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 95,599 रुपए रखी गयी है। इंजन की बात करें तो बाइक में 154.9cc का सिंगल सिलिंडर, एयरकूल्ड, बीएस-IV इंजन लगा है जो 14.5bhp की पॉवर देता है और इसका मैक्सिमम टार्क 14Nm है। इसके अलावा इसमें 5 स्पीड गियर दिए गये हैं। बाइक में फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, इतना ही नहीं इस बाइक में फ्यूल क्षमता को बढ़ाने के लिए कंपनी ने SEP टेक्नोलॉजी दी है जिसकी मदद से इसकी परफॉरमेंस और माइलेज में इजाफा होता है। जिक्सर SF का वजन 140 किलोग्राम है। इसका फ्यूल टैंक कैपिसीटी 12 लीटर की है। बाइक में LED टेल लैंप, ऑटोमैटिक हेडलैंप ऑन (AHO), फ्रंट डिस्क ब्रेक, ABS सिस्टम, RPM इंडिकेटर, LCD ट्रिप और गियर शिफ्ट जैसे अच्छे फीचर्स देखने को मिलते हैं।
बजाज प्लसर NS200 (ABS)
कीमत: 1.09 लाख रुपये
एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) फीचर के साथ बजाज ऑटो ने अपनी पल्सर NS200 को मार्किट में पेश कर दिया है। बजाज ने इस बाइक की कीमत 1.09 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी है। असरदार ब्रेकिंग के लिए ABS तकनीक काफी बेहतर मानी जाती है। जहां नार्मल ब्रेकिंग से तेज रफ्तार पर ब्रेक लगाने पर बाइक फिसल जाती है, तो वही ABS इस कंडीशन में व्हील्स को लॉक कर देता है जिससे बाइक फिसलती नहीं है और असरदार ब्रेक मिलते हैं जिससे दुर्घटना की संभावना कम हो जाती है। खैर नई पल्सर NS200 के कुछ फीचर्स की बात करें तो इसमें अपडेटेड 200cc का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड, इंजन लगा है। जो 23.5bhp की पॉवर और और 18.3Nm का टॉर्क देता है जनरेट करता है यह इंजन BS-IV मानकों पर खरा उतरता है। फीचर्स के तौर पर बाइक में 17 इंच के एलॉय व्हील लगाए गए हैं। इसके साथ ही इसमें स्प्लिट सीट, स्लीक टेल सेक्शन जैसे फीचर्स भी खास भूमिका निभाते हैं।