Move to Jagran APP

डीजल कार खरीदने का प्लान? ये हैं देश की सबसे अधिक माइलेज देने वाली Diesel SUVs

भारत में सबसे अधिक माइलेज देने वाली डीजल एसयूवी की लिस्ट में हुंडई वेन्यू है। डीजल वेन्यू में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स नहीं मिलता है बल्कि केवल 6-स्पीड मैनुअल मिलता है। इंजन परफार्मेंस की बात करें तो इसमें अल्कजार क्रेटा सोनेट और सेल्टोस के समान 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है। माइलेज के मामले में हुंडई वेन्यू डीजल 23.7kpl देने में सक्षम है।

By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Tue, 08 Aug 2023 10:44 AM (IST)
Hero Image
सबसे अधिक माइलेज देने वाली टॉप 3 डीजल कारें
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप भी देश की सबसे अधिक माइलेज देने वाली डीजल गाड़ी की तलाश कर रहे हैं तो आपकी तलाश पूरी होने वाली है। क्योंकि इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं, देश में सबसे अधिक माइलेज देने वाली डीजल गाड़ियों के बारे में। ये गाड़ियां लुक के मामले में भी शानदार साबित होंगी। तो आइये नजर डालते हैं।

1. Hyundai Venue 

भारत में सबसे अधिक माइलेज देने वाली डीजल एसयूवी की लिस्ट में हुंडई वेन्यू है। डीजल वेन्यू में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स नहीं मिलता है, बल्कि केवल 6-स्पीड मैनुअल मिलता है। इंजन परफार्मेंस की बात करें तो इसमें अल्कजार, क्रेटा, सोनेट और सेल्टोस के समान 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है। माइलेज के मामले में हुंडई वेन्यू डीजल 23.7kpl देने में सक्षम है।

2. Tata Nexon

टाटा ने लागत बचाने और अपने इंजन को उत्सर्जन मानदंडों के अनुरूप बनाने के लिए पैसिव सेलेक्टिव कैटेलिटिक रिडक्शन का उपयोग करके आरडीई मानदंडों से निपटने में चतुराई बरती। नेक्सॉन डीजल 1.5-लीटर डीजल इंजन पर चलता है, जो 115hp की पावर और 260Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करती है। इसे 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ बेचा जाता है। माइलेज की बात करें तो नेक्सॉन डीजल का माइलेज मैनुअल में 23.22kpl और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 24.07kpl है।

3. Kia Sonet 

किआ सेल्टोस की तरह सोनेट में भी मैनुअल ट्रांसमिशन के बजाय 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और iMT मिलता है। हालांकि, सूची में अन्य हुंडई की तरह, इसमें वही 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है जो 115hp और 250Nm टॉर्क जेनरेट करती है। मैनुअल रूप में सोनेट डीजल का दावा 24.1kpl का माइलेज है, जबकि ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 19kpl देता है।