Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

इस धनतेरस खरीदना चाहते हैं नई स्कूटर? पिछले महीने जमकर बिकीं ये स्कूटर्स

इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं उन टॉप स्कूटर्स के बारे में जिसे सितंबर के महीने में सबसे अधिक खरीदा गया है। अगर आप भी दिवाली या फिर धनतेरस पर नई स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इन स्कूटर्स में से किसी एक को विकल्प के तौर पर चुन सकते हैं।

By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Fri, 20 Oct 2023 07:02 PM (IST)
Hero Image
Top 3 scooter Sold In India Last Month

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी नई स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं? अगर हां तो आप सही जगह पर हैं। क्योंकि इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं उन खास स्कूटर के बारे में जिनकी पिछले महीने सबसे अधिक सेल रही है। आइये जानते हैं उन टॉप स्कूटर्स के बारे में।

होंडा एक्टिवा

सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटर अभी भी होंडा एक्टिवा है, जो पिछले महीने 2,35,056 यूनिट्स के साथ सबसे आगे है। ये स्कूटर पिछले कई महीनों से नंबर वन पॉजिशन पर बरकरार है। एक्टिवा में साल-दर-साल 4.30% की गिरावट देखी गई, वॉल्यूम में 10,551 यूनिट्स का नुकसान हुआ। वहीं महीने के आधार पर देखें तो एक्टिवा ने 20,184 इकाइयों की मात्रा वृद्धि के साथ 9.39 फीसद की वृद्धि देखी।

टीवीएस जुपिटर

टीवीएस जुपिटर भारत में दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। टीवीएस ज्यूपिटर लाइन को सक्रिय रूप से अपडेट कर रहा है, जैसा कि हाल ही में सेगमेंट-फर्स्ट टीएफटी इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले के साथ ज्यूपिटर 125 स्मार्टएक्सनेक्ट वेरिएंट के लॉन्च के साथ देखा गया है। पिछले महीने जूपिटर की 83,130 यूनिट की बिक्री हुई थी। टीवीएस ने साल-दर-साल 0.89% की वृद्धि और 18.65% MoM की बेहतरीन वृद्धि दर्ज की।

Suzuki Access

हमारे पास 57,041 इकाइयों की बिक्री के साथ सुजुकी एक्सेस है। एक्सेस 125 में साल-दर-साल 21.75 फीसद की भारी वृद्धि और 6.32 फीसद MoM की अच्छी वृद्धि देखी गई। वॉल्यूम वृद्धि सालाना आधार पर 10,190 यूनिट और MoM 3,390 यूनिट रही और एक्सेस के पास 10.99 फीसद बाजार हिस्सेदारी है।