Move to Jagran APP

Top Electric Bikes: ये हैं देश की टॉप 4 इलेक्ट्रिक बाइक्स, कीमत मात्र 2 लाख रुपये के अंदर

Electric bike Under 2 lakh 2 लाख रुपये के अंदर इस समय इंडियन मार्केट में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक बाइक्स आती हैं। अगर आप भी नई ई-बाइक लेना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आपकी हेल्प कर सकती हैं यहां 2 लाख रुपये के अंदर आने वाली इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं। रेंज के मामले में भी ये बाइक्स काफी अच्छे हैं।

By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Mon, 11 Sep 2023 04:20 PM (IST)
Hero Image
Top Electric Bike: देश की टॉप 4 इलेक्ट्रिक बाइक
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आपका बजट 2 लाख रुपये है और आप एक नई इलेक्ट्रिक बाइक का इंतजार कर रहे हैं तो आप सही जगह पर हैं। क्योंकि इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं 2 लाख के अंदर आने वाली टॉप 4 इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में।

Oben Rorr

परफॉर्मेंस और रेंज प्रदान करने के लिए इलेक्ट्रिक बाइक में तीन राइडिंग मोड दिए गए है, जिसमें हवॉक, सीटी और इको मोड शामिल है। ये बाइक हवॉक मोड में 100 किमी, सीटी मोड में - 120 किमी और इको मोड में 150 किमी रेंज देगी। ओबेन रोर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल एक बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आती है, जो गति, बैटरी चार्ज स्थिति, शेष राइडिंग रेंज, और बहुत कुछ सहित सभी आवश्यक रीडआउट देती है। इसकी शुरुआती कीमकत 1,50 lakh/- ( Ex-showroom) है।

Revolt RV400

Revolt RV400 में 3.24 kWh की लीथियम ऑयन बैटरी और 3 KW की मिड ड्राइव मोटर लगी है। 0 से 75 फीसद तक चार्ज होने में इसे 3 घंटे का समय लगता है और 100% यह 4.5 घंटे में चार्ज हो जाती है। सिंगल चार्ज में 156 km तक की रेंज देती है, जो कि ARAI सर्टिफाइड है। इसकी कीमत ₹1.62 Lakhs (Ex-showroom) है।

मैटर इलेक्ट्रिक बाइक

मैटर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में 10.5 kW की पॉवर और 520 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें 4 स्पीड हाइपर-शिफ्ट मैनुअल गियरबॉक्स भी दिया गया है। इसके मोटर में इनबिल्ट लिक्विड कूलिंग सुविधा भी दी गई है, जो बाइक को लॉन्ग ड्राइव के बावजूद भी ओवरहीट नहीं होने देता है। ई-बाइक की क्षमता 5 kWh, एक सुपर स्मार्ट BMS, IP67 सुरक्षा है। सिंगल चार्ज पर यह बाइक 125-150 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। इसकी कामत Rs. 1.43- 1.53 lakhs (Ex-showroom Price) के बीच है।

Tork Kartos

इस इलेक्ट्रिक बाइक में 48V के सिस्टम वोल्टेज के साथ IP67-रेटेड 4 Kwh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है। इसकी IDC रेंज की बात करें तो 180 किमी है, जबकि रियल वर्ल्ड रेंज 120 किमी है। 100 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड प्राप्त करने के लिए इसे रेट किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 1.65 Lakhs रुपये एक्स-शोरूम है।