Move to Jagran APP

डीजल गाड़ी खरीदने का प्लान? किफायती कीमत में आती हैं ये 4 SUV कारें

बोलेरो और बोलेरो नियो में 1.5-लीटर तीन-सिलेंडर एमटी पावरट्रेन है जो क्रमशः 76hp 210Nm और 100hp 260Nm की टॉर्क जेनरेट करती है। इसमें अच्छा लो-एंड ग्रंट है। सेल्स के मामले में भी ये गाड़ी काफी आगे है। इसमें सात लोगों के बैठने की उचित व्यवस्था दी गई है। स्टाइल और रोड प्रेजेंस के लिहाज से देखें को बोलेरो के कंपैरिजन में बोलेरो नियो को अधिक नंबर मिलेंगे।

By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Fri, 22 Sep 2023 06:02 PM (IST)
Hero Image
देश की सबसे लोकप्रिय डीजल एसयूवी कारें
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप डीजल कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं और आप कन्फ्यूज हैं कि आपके कौन सी SUV ठीक रहेगी, तो आप सही जगह पर हैं। इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं उन टॉप किफायती कीमत और बेहतरीन इंजन से लैस डीजल गाड़ियों के बारे में, जिनको देश में खूब प्रेम मिला है।

Kia Sonet

किआ सोनेट किफायती कीमत में आने वाली एसयूवी में से एक है। बेहतरीन रोड प्रेजेंस और दमदार डीजल इंजन से लैस इस गाड़ी की एक्स-शोरूम कीमत 9 लाख 95 हजार रुपये से शुरू है और 14 लाख 89 हजार रुपये तक जाती है। इंजन की बात करें तो इसमें 1.5-लीटर का डीजल इंजन मिलता है, जो 116hp की पावर और 250Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करती है। इसमें एक iMT गियरबॉक्स मिलता है जिसका उपयोग करना आसान है, लेकिन एक उचित MT छूट जाता है। जहां तक ​​टॉर्क-कन्वर्टर एटी का सवाल है, यह अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ है, लेकिन टॉप-एंड पर सोनेट को काफी महंगा बनाता है। जिसमें आपको कई एडवांस फीचर्स मिल जाएंगे।

Mahindra XUV300

Mahindra XUV300 का 1.5 लीटर डीजल इंजन भी काफी लोकप्रिय है। इसका इंजन 117hp हॉर्स पावर 300Nm की पीक टॉर्क जेरेट करता है। इस गाड़ी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमच 9 लाख 90 हजार रुपये है, जबकि आप टॉप मॉडल लेने जाएंगे तो इसके लिए आपको लगभग 15 लाख रुपये (ऑन-रोड) खर्च करने पड़ सकते हैं। इस गाड़ी की हैंडलिंग और बैलेंसिंग काफी बेहतरीन है। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स का ऑप्शन मिल जाता है।

Mahindra Bolero/Bolero Neo

बोलेरो और बोलेरो नियो में 1.5-लीटर, तीन-सिलेंडर एमटी पावरट्रेन है, जो क्रमशः 76hp, 210Nm और 100hp, 260Nm की टॉर्क जेनरेट करती है। इसमें अच्छा लो-एंड ग्रंट है। सेल्स के मामले में भी ये गाड़ी काफी आगे है। इसमें सात लोगों के बैठने की उचित व्यवस्था दी गई है। स्टाइल और रोड प्रेजेंस के लिहाज से देखें को बोलेरो के कंपैरिजन में बोलेरो नियो को अधिक नंबर मिलेंगे। इन गाड़ियों की शुरुआती कीमत 9 लाख 63 हजार रुपये से शुरू है और 12 लाख 14 हजार एक्स-शोरूम तक जाती है।