1000 cc इंजन वाली ये हैं देश की 5 किफायती छोटी कारें
1000cc का इंजन अब छोटी कारों का रफ्तार दे रहा है। इस रिपोर्ट में हम आपको ऐसी ही 5 छोटी कारों के बारे में बता रहे है जिनमें 1.0L का पेट्रोल इंजन लगा है।
नई दिल्ली (जेएनएन)। एक जमाना था जब 1000cc का इंजन केवल बड़ी कारों में हे देखने को मिलता था लेकिन अब वक्त बदल गया है, 1000cc का इंजन अब छोटी कारों का रफ्तार दे रहा है। इस रिपोर्ट में हम आपको ऐसी ही 5 छोटी कारों के बारे में बता रहे हैं जिनमें 1.0L का पेट्रोल इंजन लगा है।
ऑटो एक्सपर्ट की राय
ऑटो एक्सपर्ट टूटू धवन बताते हैं कि आजकल एंट्री लेवल कारों में भी 1000cc का पेट्रोल इंजन आने लगा है, जबकि पहले ऐसा नहीं था। लेकिन ये इंजन काफी रिफाइंड हैं और इनकी परफॉरमेंस काफी अच्छी है। इनकी माइलेज भी 800cc इंजन जितनी ही आती है। लेकिन पावर आपको ज्यादा मिल जाती है जिससे ड्राइव करने में मजा आता है।
मारुति वैगन आर
इंजन: 999cc
कीमत: 4.10लाख रुपये से शुरू
मारुति की फैमिली कार के रूप में वैगन-आर जानी जाती है इस कार को पावर देता है K सीरिज का 998cc पेट्रोल इंजन। एक लीटर में यह 19.3 kmpl की माइलेज देती है। कीमत की बात करें तो वैगन आर CNG मॉडल की कीमत 4.10 लाख रुपये से शुरू होती है। फैमिली के लिए यह एक अच्छी कार है। इसमें 5 लोगों के बैठने की जगह है। सिटी ड्राइव के लिए यह एक अच्छी कार साबित होती है लेकिन हाइवे पर थोड़ा निराश कर देती है।
डैटसन रेडी-गो
इंजन: 1.0 लीटर पेट्रोल
कीमत: 3.57 लाख रूपए
डैटसन की छोटी कार रेडी-गो अब 1.0L पेट्रोल इंजन में भी उपलब्ध है, यह कार 2 वेरिएंट मिलेगी जिसमें T(O) और S शामिल है। इससे पहले रेडी-गो 800cc इंजन में लॉन्च की जा चुकी है। कार का लुक्स मौजूदा 800cc वाला ही है लेकिन कैबिन को थोड़ा सा बेहतर करने की कोशिश की गयी है। इसमें 5 लोगों के बैठने की जगह है लेकिन 4 लोग ही आराम से बैठ सकते हैं रेडी गो के इंजन की बात की जाए तो इसमें 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 68Ps की पावर के साथ 91Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इसमें इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इसके बात माइलेज की करें यह कार एक लीटर ने 22.5km की माइलेज निकाल देती है।
हुंडई EON
इंजन: 1.0L kappa पेट्रोल इंजन
कीमत: 4.19 लाख रुपये से शुरू
हुंडई की EON अपने सेगमेंट की सबसे अच्छी क्वालिटी, फिट और फिनिश वाली कार है। इसका लुक्स और इंटीरियर भी अच्छा है। इसका 1.0L का Kappa पेट्रोल इंजन बेहतर परफॉर्म करता है। अभी हाल ही में कंपनी ने इसके सपोर्ट मॉडल को भी पेश किया है, जिसमें कुछ नए फीचर्स को शामिल किया गया है। लेकिन कार की ज्यादा कीमत सबसे बड़े कमजोर पहलू हैं। सोर्स बताते हैं की कंपनी इस कार का फेसलिफ्ट मॉडल इस साल लॉन्च कर सकती है। इंजन की बात करें तो कार में 998 इंजन लगा है जो 69PS की पॉवर और 9.6 Kgm का टॉर्क देता है तो वही इसमें 5 स्पीड गियर दिए गये हैं इसके अलावा कार की माइलेज 22.03 Kmpl है।
मारुति सुजुकी ऑल्टो K10
इंजन: 998cc
कीमत: 3.25 लाख रुपये से शुरू
ऑल्टो K10 मारुति की कामयाब कारों में से एक है, इसका लुक्स, फीचर्स, और परफॉरमेंस इसके प्लस पॉइंट्स हैं लेकिन कम स्पेस चिंता का विषय भी है। 4 लोग आराम से बैठ सकते हैं आफ्टर सेल्स सर्विस के मामले में यह अपने सेगमेंट की बाकी कारों से बेहतर है साथ ही इसकी कीमत भी कम है जिसकी वजह से ज्यादा ग्राहक इस कार को पसंद करते हैं। इंजन की बात करें तो इसमें 998cc का इंजन लगा है जो 68PS की पॉवर और 3.25 90Nm का टॉर्क देता है, और इसमें 5 स्पीड गारा दिए गये हैं ऑल्टो K10 की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत लाख रुपये से 3.82 लाख रूपये के बीच है।
रेनो क्विड 1.0L
इंजन: 999cc
कीमत: 3.82 लाख रुपये से शुरू
यह कार अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा स्पोर्टी और स्टाइलिश कार है। इसमे बढ़िया स्पेस है, सीट्स अच्छी हैं और इसे ड्राइव करने में भी मजा आता है। लेकिन इसकी कीमत ज्यादा है और क्वालिटी भी हल्की है। सिटी ड्राइव के लिए गाड़ी अच्छी है। लेकिन हाईवे के लिए कुछ खास नहीं। इंजन की बात करें तो इस कार में 999cc का इंजन लगा है, जो 68ps की पॉवर और 91nm टॉर्क देता है इसके अलावा इसमें 5 स्पीड गियर लगे हैं और एक लीटर में यह कार 23kmpl की माइलेज देती है। दिल्ली में नई क्विड 1.0L की एक्स शो रूम कीमत 3.82 लाख रुपये से 3.95 लाख रूपये के बीच है।